scriptVIDEO: पुष्पवर्षा के लिए आया हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, कराई गई आपात लैंडिंग | Helicopter arrived for flower rain got emergency landing in Muzaffarna | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: पुष्पवर्षा के लिए आया हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, कराई गई आपात लैंडिंग

Highlights

पुष्पवर्षा के लिए आए हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
पेड़ की टहनी से टकरा गए हेलीकॉप्टर के विंग
जल्दी-जल्दी कराई गई आपात लैंडिंग

मुजफ्फरनगरOct 03, 2019 / 02:21 pm

Ashutosh Pathak

screenshot_from_2019-10-03_14-09-16.jpeg
मुजफ्फरनगर। गुरूवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा के लिए आया हेलीकॉप्टर पेड़ से टकरा गया। जिसके बाद आपात लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र में तीर्थ स्थली शुकतीर्थ के फिरोज़पुर बांगर स्थित सन्त शिरोमणि रविदास सन्त गुरु समनदास महाराज आश्रम में बीती रात विशाल सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आज उन्हीं श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जानी थी। लेकिन सुबह जैसे ही हेलीकॉप्टर उड़ने के लिये कुछ ऊपर गया तभी असन्तुलित हो गया। साथ ही पुष्पवर्षा के दौरान हेलीकॉप्टर के विंग्स यूकेलिप्टस के पेड़ से छू गए, जिस कारण हेलीकॉप्टर का नियंत्रण डगमगा गया। हालांकि पायलट की सूझबूछ से जल्दी-जल्दी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। हेलीकॉप्टर को असन्तुलित होते देख आस पास खड़े व्यक्तियों में भगदड़ मच गयी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो