मुजफ्फरनगर

इमामों की बैठक में बड़ा फैसला, शादी में बजाया बैंड और डीजे तो नहीं कराएंगे निकाह

Highlights:
-बुढ़ाना क्षेत्र के इमामों ने की बैठक
-फिजुलखर्ची पर नहीं पढ़ाएंगे निकाह
-इमाम बोले, समाज में फैली कुरीतियां को लेकर लिया गया फैसला

मुजफ्फरनगरMar 28, 2021 / 11:23 am

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरपुर हुई क्षेत्र की मस्जिदों के मोहतमिमों ने एक ऐसा फैसला लिया है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कारण, अब सभी इमामों ने फैसला लिया है कि उनके सामाज के लोग जो अपनी शादी समारोह में डीजे, अतिशबाजी, नाच गाना और बैंड बजाने जैसे आयोजन करेंगे तो वह उनमें निकाह नहीं पढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें

होलिका दहन और शब-ए-बरात एक ही दिन होनें पर शहर काजी ने की ये अपील

दरअसल, जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरपुर में जमियतुल इमाम जियाउर्रहमान जामा मस्जिद में इमामों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मौहतमिम मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी ने कहा कि जिस शादी निकाह में नाच-गाना होगा, बेन्ड-बाजा व डीजे बजेगा, आतिशबाज़ी की जाएगी, परदे का एहतराम नहीं होगा, फिजूलखर्ची की जायेगी या फिर बेजा रस्मों- रिवाज होंगे वहां पर कोई भी इमाम निकाह नहीं पढ़ाएंगे और एहले मिल्लत ऐसी शादियों में शिरकत भी नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव तालाब में फेंका

सभी मस्जिदों के इमामों की एक बैठक में उक्त बातें सर्व सम्मति से तय होने के बाद बताया मौलाना ने बताया कि यहां पर जामा मस्जिद उमरपुर के इमाम मुफ्ती मुहम्मद असरार ने भी उक्त बातों की ताईद की। बैठक में सामाजिक बुराईयों को भी दूूर करने की चर्चा हुई। यह फैसला समाज में फैली कुरीतियां को लेकर लिया गया है।

Home / Muzaffarnagar / इमामों की बैठक में बड़ा फैसला, शादी में बजाया बैंड और डीजे तो नहीं कराएंगे निकाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.