मुजफ्फरनगर

बड़ी खबर: उपचुनाव में रालोद नेता जयंत चौधरी ने CM योगी को कह दी ऐसी बात कि उड़ गया भाजपाइयों के चेहरे का रंग

सपा-रालोद और भाजपा प्रत्याशी में है कड़ी टक्कर, सभी दलों ने झोंकी ताकत

मुजफ्फरनगरMay 09, 2018 / 08:09 pm

Rahul Chauhan

शामली। जैसे-जैसे शामली के कैराना लोकसभा सीट पर चुनाव करीब आता जा रहा है। वैसे वैसे शामली नेताओं के अजीबो-गरीब बयान सुनने को मिल रहे हैं। बुधवार को कैराना सीट से सपा व रालोद की संयुक्त प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने नामांकन किया। जिसमें रालोद उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी व सपा विधायक नाहिद हसन सहित सपा और रालोद के दर्जनों दिग्गज नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी व सपा के चर्चित दबंग विधायक व रालोद-सपा की संयुक्त प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बेटे ने जमकर कर बयान बाजी की।
यह भी पढ़ें
भीम आर्मी प्रेसीडेंट के भाई की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या कनफर्म नहीं

आपको बता दें कि नाहिद हसन कैराना विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं। इस दौरान नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। जयन्त चौधरी ने योगी को चुनौती दी कि ये पश्चिमी यूपी है, अगर यहां उंगलियां दिखाओगे तो यहां उंगलियां तोड़ने का काम जनता करेगी। जयन्त ने शामली की जनता से अपील की कि भाजपा के लोगों का मुंह बंद करो उनके अहंकार को तोड़ो ओर कैराना उपचुनाव में सपा-रालोद की संयुक्त प्रत्याशी तबस्सुम हसन को भारी मतों से विजयी बनाओ।
यह भी पढ़ें
पूर्व सीएम कल्याण सिंह की सुपारी लेने वाले इस डॉन को सिंघम ने बॉलीवुड स्टाइल में ऐसे दी थी मौत

जनता को संबोधित करते हुए सपा विधायक नाहिद हसन का श्री राम प्रेम उमड़ आया। विधायक का कहना है कि जिन्ना को जितनी गालियां दो वो कम हैं। हम तो भगवान श्री राम में यकीन रखते हैं। श्रीकृष्ण में आस्था रखते हैं, उनके जीवन को अपने साथ जोड़कर चलते हैं। कैराना में राम-राज रहा है, लेकिन योगी जी का राम-राज देखो उनसे अपने विधायक भी नहीं थम रहे हैं। योगी जी उनके नाड़े को जरा बांध कर रखो।
यह भी पढ़ें
कैराना उपचुनाव में भाजपा ने कर दिया ऐसा काम कि पीछे रह गए सभी दल, मच गई हलचल

वहीं मुज़फ्फरनगर दंगों का आरोप भाजपा पर लगाते हुए विधायक नाहिद हसन ने कहा कि अमित शाह ने 2014 के चुनाव में दंगों में निर्दोष लोगों पर हुए मुकदमों को वापस लेने का वायदा किया था, क्यों अभी तक उन मुकदमों को वापस नहीं लिया गया। वहीं संजीव बालियान का मंत्री पद गया , वो क्या दंगों में निर्दोष लोगों की पैरवी करेंगे।
यह भी देखें-कैराना लोकसभा उपचुनाव में गठबंधन की प्रत्याशी ने दाखिल किया नामंकन

विधायक ने दंगे कराने का आरोप भी भाजपा पर लगाया। आप लोग रालोद को वोट दें , दंगों के फैसले में कराऊंगा। ये पहल है हिन्दू औऱ मुस्लिम को जोड़ने की। आप लोग हमें वोट देकर इस गहराई को भरने का काम करो। फैसले कराने का काम हम करेंगे। अगर दंगों के सभी फैसले हो गए तो संजीव बालियान को भाजपा छोड़नी पड़ेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.