scriptदिवंगत भाजपा नेता सांसद हुकुम सिंह की तेरहवीं कल, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य सहित जुटेंगे ये दिग्गज | Late BJP MP Hukum singh thirteenth program on wednesday in Kairana | Patrika News
मुजफ्फरनगर

दिवंगत भाजपा नेता सांसद हुकुम सिंह की तेरहवीं कल, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य सहित जुटेंगे ये दिग्गज

गौरतलब है कि सांसद हुकुम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे।

मुजफ्फरनगरFeb 13, 2018 / 10:04 pm

Rahul Chauhan

Hukum singh
शामली। कैराना से भाजपा के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की रस्म तेहरवीं कल बुधवार को उनके आवास मायापुर में होगी। तेहरवीं में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान , गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह , महेन्द्र सिंह, धर्म सिंह सैनी समेत काफी संख्या में कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्रियों सहित अन्य स्थानीय व क्षेत्रीय नेता जुटेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करीब 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से कैराना आएंगे।
यह भी पढ़ें

पब्लिक ने भरी सड़क पर लुटेरे को इस तरह पीटा कि पुलिस को करनी पड़ी अपील-देखें वीडियो

गौरतलब है कि सांसद हुकुम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। इसके अलावा अगले ही दिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे। दिवंगत भाजपा नेता हुकुम सिंह 1974 से लगातार अलग-अलग पार्टियों से कई बार विधायक रहे। 2014 में वे पहली बार कैराना लोकसभा से चुनाव जीतकर सांसद बने। कैराना विधानसीट 2017 का विधानसभा चुनाव उनकी बेटी मृगांका सिंह लड़ीं जिन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

छेड़छाड़ करने पर युवती ने मनचले की बीच सड़क पर की पिटाई, जानबचाकर भागा, देखें वीडियो

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद हुकुम सिंह का लंबी बीमारी के बाद 3 फरवरी को नोएडा के जेपी हॉस्पिटल निधन हो गया था। भाजपा से सांसद रहे हुकुम सिंह ने बीते दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश और कैराना से हिंदुओं के पलायन की आवाज उठाई थी और उसके बाद वह पूरे देश में सुर्खियों में आ गए थे।
यह भी पढ़ें

मेरठ में विद्युत विभाग का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार-देखें वीडियो

सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने उन्हें नोएडा के जेपी हॉस्पीटल में भर्ती कराया था। यहां लगभग 15 दिनों तक उनका उपचार चला था। 3 फरवरी को शाम 8:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। हुकुम सिंह के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई थी।

Home / Muzaffarnagar / दिवंगत भाजपा नेता सांसद हुकुम सिंह की तेरहवीं कल, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य सहित जुटेंगे ये दिग्गज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो