scriptमुजफ्फरनगर: बेखौफ अपराधियों का तांडव, परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी | Muzaffarnagar robbery in home | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर: बेखौफ अपराधियों का तांडव, परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी

मुजफ्फरनगर में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर लाखों की संपत्ति लूट ली।

मुजफ्फरनगरOct 12, 2017 / 06:56 pm

pallavi kumari

 robbery in home
मुजफ्फरनगर। यूपी में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है। मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां आधा दर्जन अपराधियों ने घर में घुसकर पहले लोगों को बंधक बनाया फिर बंदूक की नोक पर लाखों की चोरी करते हुए चलते बने। यह है पूरा मामला…
घटना नगर थानाक्षेत्र के रोहना शुगर मिल कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि योगेश त्यागी नामक शख्स अपने पूरे परिवार के साथ इसी कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार रात करीब दो बजे जब पूरा परिवार सो रहा था, उसी वक्त आधा दर्जन अपराधी उनके घर में घुस गए। घर में घुसते ही अपराधियों ने योगेश के बेटे अक्षित त्यागी, पत्नी मिथलेश और पिता आनंद को बंधक बना लिया। योगेश कुछ भी समझ पाते उससे पहले अपराधियों ने उनके पूरे परिवार को एक साथ बांधकर उनपर बंदूक तान दी। इसके बाद उनलोंगो ने घर को खंगालना शुरू किया। उसी दौरान योगेश ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद अपराधी घर में मौजूद लाखों की नकदी और ज्वैलरी लूटकर आराम से चलते बने। मामले का खुलास उस वक्त हुआ जब सुबह पड़ोस के लोग योगेश घर पहुंचे। लोगों ने पूरे परिवार को मुक्त कराया और पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शिकायत दर्ज की। एसएसपी अनंत तिवारी ने बताया कि अगले महीने योगेश की बेटी की शादी, जिसके लिए घर में तैयारियां चल रही थी। एसएसपी ने बताया कि कुल कितने की चोरी हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन, पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं, चोरी होने के बाद इलाके के लोग काफी दहशत में हैं। इधर, घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोगों का काफी बुरा हाल है।

Home / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर: बेखौफ अपराधियों का तांडव, परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो