मुजफ्फरनगर

कश्यप समाज के लोगों ने दी पलायन की चेतावनी, बोले- दबंग घर की महिलाओं से करते हैं छेड़छाड़

Highlights:
-वेस्‍ट यूपी में पलायन का मुद्दा एक बार फिर मुखर हो रहा है
-छेड़छाड़ से आहत कश्यप समाज ने कस्‍बे से पलायन की धमकी दी है
-समाज के लोगों ने घरों पर पलायन के बैनर लगा दिए हैं

मुजफ्फरनगरNov 17, 2020 / 05:14 pm

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। जनपद में एक बार फिर पलायन का मामला सामने आया है। जिसमें बुढ़ाना कस्बा निवासी कश्यप समाज के लोगों ने अपने घरों पर पलायन के बैनर लगाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आरोप है कि कुछ दबंग लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उनके घर की महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं। समाज के छह परिवारों ने पलायन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में पति ने मारा थप्पड़, इलाज के दौरान पत्नी की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कस्बे के मोहल्ला निवासी कश्यप समाज के लोगों का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंग उनके परिवार की महिलाओं महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं। साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जिसके चलते वह परेशान हो चुके हैं और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। आरोप है कि दबंग आए दिन उनके घर पर आकर गाली गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी भी दी है।
यह भी पढ़ें

दिवाली पर फारयिंग का वीडियो हुआ वायरल तो बोले पूर्व विधायक, कार्रवाई हुई तो करेंगे आंदोलन

जिसके बाद मंगलवार को कश्यप समाज के छह परिवारों ने अपने घरों पर पलायन के पोस्टर लगाकर पुलिस से दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मामले की तहरीर थाने में दी है। इस मामले में थाना प्रभारी एमएस गिल का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। उसके आधार पर घटना की जांच की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.