scriptयोगी सरकार में बदल गया इस प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थल का नाम | shukratal muzaffarnagar Name change To Shukrateerth By UP Government | Patrika News
मुजफ्फरनगर

योगी सरकार में बदल गया इस प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थल का नाम

शासन के निर्देश के बाद जनपद मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुक्रताल का नाम बदलकर कर दिया गया शुक्रतीर्थ

मुजफ्फरनगरSep 24, 2018 / 01:44 pm

sharad asthana

Muzaffarnagar news

योगी सरकार में बदल गया इस प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थल का नाम

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुक्रताल का नाम बदलकर शुक्रतीर्थ कर दिया है। राजस्‍व गांव शुक्रताल का नाम बदलने की मांग वर्षों से चली आ रही थी। इसके चलते राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद राजस्व अनुभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्व अभिलेखों में शुक्रताल का नाम अब शुकतीर्थ खादर व शुकतीर्थ बांगर के नाम से जाना जाएगा। राजस्व अनुभाग द्वारा इस गांव का नाम बदलने की अधिसूचना जारी होते ही जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है। खासकर शुक्रताल में रहने वाले साधु-संतों ने खुशी मनाते हुए लड्डू बांटे।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने जारी किया यूपी के इन जिलों में ऑरेज अलर्ट, आज आ सकता है तूफान

शुक्रताल का बदल गया नाम

मुजफ्फरनगर में पौराणिक तीर्थ स्थल शुक्रताल का नाम बदलकर शुकतीर्थ कर दिया गया है। गांव शुक्रताल जनपद मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र भोपा व तहसील जानसठ का राजस्व गांव है, जो पौराणिक तीर्थ स्थल के लिए प्रसिद्ध है। कई साल से इस गांव का नाम बदलने की मांग हो रही थी। भागवत पीठ शुक्रदेव आश्रम के पीठाधीश्वर व शिक्षा ऋषि के नाम से प्रसिद्ध वीतराग स्वामी कल्याण देव महाराज ने इस ऐतिहासिक तीर्थनगरी का नाम बदलने का बीड़ा उठाया था। मगर यह फाइल सचिवालय में धूल फांक रही थी। शुक्रताल में आने वाले तमाम राजनीतिक व शासनिक अधिकारियों के सामने यह मांग रखी जाती थी।
यह भी पढ़ें

मछलियों ने रोक दी इंडियन एयरफोर्स के विमानों की उड़ान, जानिए कैसे

लोगों ने मनाई खुशी

केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद राज्यपाल राम नाईक 2015 में शुक्रताल आए थे। तब वह भरोसा दिलाकर गए थे कि शुक्रताल का नाम शुकतीर्थ कर दिया जाएगा। इसके बाद भागवत पीठ सुखदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद सरस्वती महाराज ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर भी इसी मांग को उठाया था। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रुचि दिखाई जाने के बाद पत्रावली आगे बढ़ाई गई और तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके बाद राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए शुक्रताल का नाम बदलकर राजस्व अभिलेखों में शुकतीर्थ खादर व शुकतीर्थ बांगर के नाम से दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए। इन आदेशों के बाद शुक्रताल में साधु-संतों के साथ साथ आम नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नमामि गंगे के संयोजक वीरपाल निरवाल का कहना है क‍ि उनकी यह मांग वर्षों पुरानी थी। शुक्रताल इसका अपभ्रंश था। इसके लिए उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री को भी लिखा था। उन्‍होंने इसका नाम शुक्रतीर्थ करने की मांग थी। बाहर से आने वाले यात्री शुकदेव आश्रम भी आते हैं।
यह भी पढ़ें

Good News: यूपी में इस जगह सिर दर्द से लेकर कैंसर तक की दवाएं मिलेंगी 90 फीसदी से ज्‍यादा सस्‍ती

क्‍या है इतिहास

बताया जाता है क‍ि पांच हजार वर्ष से भी ज्‍यादा समय पहले संत शुकदेव ने राजा परीक्षित को जीवन-मृत्यु के मोह से मुक्त करते हुए जीते जी मोक्ष की प्राप्ति का ज्ञान दिया था। अभिमन्यु के पुत्र राजा परीक्षित एक बार जंगल में शिकार खेलने गए थे। पानी की तलाश में वह शमीक मुनि के आश्रम में पहुंचे। वहां पानी न मिलने पर उन्‍होंने एक मरे हुए सांप को मुनि के गले में डाल दिया था। इस पर शमीक मुनि के पुत्र श्रृंगी ऋषि ने उन्‍हें श्राप दे दिया था कि सातवें दिन इसी सांप (तक्षक) के काटने से उनकी मृत्यु हो जाएगी। इसके बाद राजा परीक्षित पुत्र जनमेजय को राजपाट सौंपकर हस्तिनापुर से शुकताल पहुंच गए। वहां गंगा नदी के तट पर वट वृक्ष के नीचे बैठकर राजा परीक्षित श्रीकृष्ण भगवान का ध्यान करने लगे। इस बीच वहां शुकदेव जी प्रकट हुए और उन्‍होंने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो