scriptइस स्कूल में बच्चों को पढ़ाई की जगह दी जाती है टॉयलेट साफ करने की ट्रेनिंग | toilet cleaned by students in primary school of muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाई की जगह दी जाती है टॉयलेट साफ करने की ट्रेनिंग

प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों से शौचालय साफ कराया गया।

मुजफ्फरनगरMar 10, 2018 / 03:33 pm

Rahul Chauhan

student
मुजफ्फरनगर। हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे स्कूल में जाएं और अच्छी शिक्षा प्राप्त करें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। लेकिन, यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने के बजाय कहीं झाड़ू लगवाई जा रही है तो कहीं शौचालय साफ कराए जा रहे हैं। ताजा मामला जिले के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव चांदपुर तगान का है। जहां के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बच्चों से शौचालय साफ कराते नजर आ रहे हैं। वहीं जब इस बाबत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कैमरे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें

देश के इस गांव को आजादी के 70 साल बाद मिली बिजली

क्या है पूरा मामला

गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका द्वारा यहां पढ़ने आने वाले बच्चों से शौचालय साफ कराया गया। इस दौरान यहां से कुछ मीडियाकर्मी निकल रहे थे। उन्होंने यहां बच्चों द्वारा शौचालय साफ करते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वहीं वीडियो बनता देख बच्चे भागने लगे। जिसके बाद प्रधानाध्यापिका भी वहां आ गई और बच्चों से पूछ कि तुम्हें इस काम पर किसने लगाया। वहीं बच्चे डर की वजह से कोई जवाब नहीं दे पाए।
यह भी पढ़ें

सरकारी दफ्तर में जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, कहीं बिना काम हुए ही लौटना न पड़े वापस

इसके बाद जब प्रधानाध्यापिका से इस बाबत पूछने पर वह इधर-उधर की बातें करने लगीं और कैमरे के सामने बोलने से साफ मना कर दिया। इसके बाद इसके बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश यादव से मुलाकात की गई और बच्चों द्वारा की जा रही शौचालय की वीडियो दिखाई। इस विषय को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए एबीएसए बुढ़ाना को मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय गृह मंत्री

राजनाथ सिंह बोले, चाहते हैं देश का विकास तो लोगों को करना होगा ये काम

बीएसए ने दिए जांच के निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश यादव ने बताया कि स्कूल में बच्चों से शौचालय की सफाई कराना गलत है और इस मामले में एबीएसए बुढ़ाना को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Muzaffarnagar / इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाई की जगह दी जाती है टॉयलेट साफ करने की ट्रेनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो