scriptमेड़ता विधानसभा के लिए 13 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे | 13 Candidates filed for Medha Assembly | Patrika News
नागौर

मेड़ता विधानसभा के लिए 13 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 19, 2018 / 07:17 pm

Pratap Singh Soni

Mertacity news

मेड़ता सिटी. रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करती कांग्रेस प्रत्याशी चितारा।

मेड़ता सिटी. मेड़ता विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कराने के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी सोनू चितारा सहित आरएलपी, भारत वाहिनी पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन प्रस्तुत किए। मेड़ता क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशियों ने 15 आवेदन प्रस्तुत किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी सोनू चितारा अपने समर्थकों के साथ नामांकन प्रस्तुत करने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। यहां रिटर्निंग अधिकारी हीरालाल मीणा के समक्ष मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रस्तुत किया। अंतिम दिन आरएलपी की प्रत्याशी इंद्रा देवी बावरी, भारत वाहिनी के रामूराम परिहार, बीएसपी के ताराचंद मेघवाल, लोजपा के भीखाराम, भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी के सुभाषचंद, आप पार्टी के जगदीश नायक, निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मणराम कलरू व लुणाराम जारोड़ा ने नामांकन प्रस्तुत किया।

डेगाना में कुल 22 नामांकन
डेगाना. डेगाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 22 नामांकन भरे गए हैं। इस प्रकार अंतिम दिन सोमवार को 3 बजे तक कुल 6 नामांकन भरे गए।कते है। अंतिम दिन सोमवार को बसपा से शिव देशवाल, निर्दलीय बजरंगसिंह भैंरूदा, भारतीय युवा शक्ति पार्टी से श्यामप्रताप सिंह, आप पार्टी से शिम्भुराम, निर्दलीय रामनिवास व निर्दलीय रामप्रकाश काला ने नामांकन भरे।

Home / Nagaur / मेड़ता विधानसभा के लिए 13 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो