scriptइनाम के लालच में गंवाए 18450 रुपए | 18450 rupees lost in the greed of reward | Patrika News
नागौर

इनाम के लालच में गंवाए 18450 रुपए

मोबाईल कॉल से ठगी का शिकार

नागौरMay 08, 2019 / 07:10 pm

Anuj Chhangani

didwana news

इनाम के लालच में गंवाए 18450 रुपए

डीडवाना. शहर में रहने वाला एक व्यक्ति इनाम के लालच में 18 हजार 450 रुपए की ठगी का शिकार हो गया। पीडि़त मोहम्मद उमर नागौरी ने बताया कि उसके पास 9828042923 मोबाइल नंबर से एक अपरिचित का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको एक हर्बल कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उमर को बताया कि उसके नाम लक्की ड्रॉ में साढे नौ लाख रुपए का इनाम निकला है। इनाम के लिए टैक्स व अन्य की बात कहते हुए पहले 4200 रुपए व उसके बाद 14 हजार 250 रुपए जमा कराने की बात कही। इसके बाद पीडि़त ने तारा खातून के नाम के बैंक खाते में रुपए जमा करा दिए। उमर के अनुसार जब उसने रुपए जमा करा दिए तो उसके पास फिर से फोन आया और जीएसटी के नाम पर 27 हजार 500 रुपए जमा कराने के लिए कहा गया। पीडि़त उमर नागौरी ने बताया 707958 5409 नंबर से भी उसके पास रुपए जमा कराने के लिए फोन आया था। तीसरी बार जब रुपए जमा कराने के लिए कहा गया तो उमर के अनुसार उसे शक हुआ।

इनका कहना

इस प्रकार का एक मामला आया है। पुलिस जांच कर रही है।
-जगदीशप्रसाद मीणा, थानाप्रभारी

Home / Nagaur / इनाम के लालच में गंवाए 18450 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो