scriptवीडियो : नागौर जिले में मिले 40 नए कोरोना संक्रमित, एक माह की बच्ची की मौत | 40 new corona infected in Nagaur district, one month old girl dead | Patrika News

वीडियो : नागौर जिले में मिले 40 नए कोरोना संक्रमित, एक माह की बच्ची की मौत

locationनागौरPublished: May 23, 2020 06:40:12 pm

Submitted by:

shyam choudhary

जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 296, अब तक 12364 सैम्पल लिए गए, 9979 की रिपोर्ट नेगिटिव

corona_new3.jpg
नागौर. नागौर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को एक ही दिन में 40 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं, इसमें अकेले बासनी के 23, कुम्हारी के 14, डेह के 2 व नागौर के बड़ली क्षेत्र का एक पॉजिटिव शामिल है। जिले में अब तक कुल 296 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से 7 जनों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को बीकानेर में एक बुजुर्ग की मौत के बाद शनिवार को लाडनूं की एक माह की बच्ची की भी मौत हो गई।
जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिले में पूर्व में आए मरीजों के ठीक होने पर एक बार जहां पॉजिटिव का आंकड़ा 20 से कम रह गया था, वहां अब वापस पॉजिटिव की संख्या बढकऱ 154 पहुंच गई हैं। अब तक आए कुल 296 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 135 मरीज हुए ठीक हो चुके हैं, जबकि सात जनों की मौत हो चुकी है। जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में लिए गए अब तक कुल सैम्पल में से 10275 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। जिले में 23 मई को 756 नए सैम्पल लिए गए। वर्तमान में 2089 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष हैं।
प्रवासियों के कारण फिर आंकड़ा
जिला कलक्टर यादव ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले 3833 लोग ऐसे हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए सैम्पल लिए गए हैं। जिले में अब तक कुल 296 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, इनमें से 135 की सैम्पल रिपोर्ट दो बार नेगिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल आइसोलेशन से क्वॉरंटीन सेंटर के लिए भेज दिया गया है। वहीं सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें चार मरीज बासनी, एक सिंगरावट खुर्द, डीडवाना तथा एक लूणियास, डेगाना तथा एक लाडनूं का शामिल हैं। अब वर्तमान में 154 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
एक ही दिन में 756 सैम्पल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर की ओर से शनिवार को 281, राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना में 59, राजकीय जी.आर. सरावगी अस्पताल, लाडनूं में 30, राजकीय राधाकिशन शारदा अस्पताल कुचामन सिटी में 47, राजकीय सीएचसी मकराना में 110, राजकीय सीएचसी डेगाना में 22, राजकीय सीएचसी परबतसर में 77, राजकीय सीएचसी मूंडवा में 56, राजकीय सीएचसी खींवसर में 18, राजकीय सीएचसी रियांबड़ी में 33 तथा राजकीय सीएचसी मेड़ता में 23 सैम्पल लिए गए। जिले में जहंा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहां कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैम्पलिंग का काम जारी है।
कहां कितने सैम्पल लिए गए
जिले में अब तक 12364 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से सर्वाधिक राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर के 5388 सैम्पल शामिल हैं। वहीं राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना में 1237, राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं में 1402, राजकीय राधाकिशन सारडा अस्पताल, कुचामन में 1335, राजकीय सीएचसी, मकराना में 1080, राजकीय सीएचसी, परबतसर में 525, राजकीय सीएचसी बाजवास में 101, राजकीय सीएचसी नावां में 148, राजकीय सीएचसी मूंडवा में 434, राजकीय सीएचसी खींवसर में 159, राजकीय सीएचसी डेगाना में 108, राजकीय सीएचसी रियांबड़ी में 181 तथा राजकीय सीएचसी मेड़ता में अब तक 266 सैम्पल लिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो