scriptआचार्य जयमल का नागौर की धरती से लंबा रिश्ता रहा-हनुमान बेनीवाल | Acharya Jaimal had a long relationship with the land of Nagaur - Hanum | Patrika News
नागौर

आचार्य जयमल का नागौर की धरती से लंबा रिश्ता रहा-हनुमान बेनीवाल

Nagaur patrika latest news.आचार्य जयमल के त्रिदिवसीय जन्मोत्सव समारोह का समापनNagaur patrika latest news

नागौरSep 12, 2019 / 11:23 am

Sharad Shukla

Acharya Jaimal had a long relationship with the land of Nagaur - Hanuman Beniwal

Nagaur MP Hanuman Beniwal speaking at the conclusion of Acharya Jaimal’s three-day birthday celebration

Nagaur patrika latest news.नागौर. श्वेताम्बर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ की ओर से जयमल महराज के तीन दिवसीय जन्मोत्सव के तीसरे दिन जैन समाज के हजारों श्रद्धालू उमड़े।

ैन समाज ने जयमल महाराज को किया याद
माहौल आस्था के रंग में

वरघोड़ा निकलनेे के साथ प्रवचन आदि के कार्यक्रम में समाज के श्रद्धालुओं के उमडऩे से पूरा माहौल आस्था के रंग में रंगा रहा। सुबह करीब आठ बजे से जयमल जैन पौषधशाला से जैन दादावाड़ी तक वरघोड़ा निकला। वरघोड़ा जयमल जैन पौषधशाला से लोढा चौक,माही दरवाजा,राठौड़ी कुआ होते हुए जैन दादावाड़ी पहुंचा। इसमें चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी अभयकुमार कांकरिया, संजयकुमार कांकरिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखरचंद बेताला,नवमनोनित राष्ट्रीय महामंत्री विजयसिंह पींचा,चातुर्मास का प्रथम मासक्षमण करने वाले अमृता जैन एवं नौ उपवास करने वाली छोटी सी बच्ची गार्गी चौरडिय़ा को अनुमोदना हेतु बग्गी से जैन दादावाड़ी ले जाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाला ने कहा कि आचार्य जयमल का नागौर की धरती से लंबा रिश्ता रहा है। साधुमार्ग एवं धर्म प्रसार के साथ ही नैतिक सिद्धांतों के पर्याय आचार्य जयमल का कृतित्व-व्यक्तित्व प्रेरणास्रोत रहा है।
जब कोई नहीं आता मेरे जयमल गुरु आते है….
जयमल महाराज का जन्मोत्सव एक नई स्फूर्ति लाता है-डॉ.पदमचंद्र महाराज
कार्यक्रम में सुबह पहले समणी सुयशनिधि का प्रवचन हुआ।तत्पश्चात डॉ.पदमचंद्र महाराज का प्रवचन हुआ।धर्मसभा को संबोधित करते हुए डॉ.पदमचंद्र महाराज ने आचार्य सम्राट जयमल महाराज के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आचार्य सम्राट जयमल महाराज का जन्मोत्सव एक नई स्फूर्ति लाता है। इनके जन्म लेते ही गांव का संकट मिट गया। दीक्षा लेते ही जिनशासन का संकट दूर हो गया। औरंगज़ेब के बाद राजनीतिक उथलपुथल इतनी अधिक कि आम जनता भयभीत और धार्मिक असुरक्षा का अनुभव करती थी। जयमल महाराज के दीक्षा लेते ही जन जन के कल्याण हेतु सम्यक धर्म का बोध दिया। व्यावहारिक ज्ञान के साथ आध्यात्मिक ज्ञान, शिक्षा के साथ संस्कार अति आवश्यक है।
दवाएं मिलने के बाद इनके चेहरों पर लौटी मुस्कराहट…!
देश केा बढ़ाने में जैन समाज का योगदान-बेनीवाल
त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल,नागौर विधायक मोहनराम चौधरी,पूर्व राज्यसभा सांसद मेघराज लोढा,पूर्व सभापति बिरदीचंद सांखला शामिल हुए। इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य जयमल महाराज का नागौर की धरती से लंबा रिश्ता रहा। देश को बढ़ाने में जैन समाज का बड़ा योगदान रहा है।
खरीफ की बुवाई पूरी होने के बाद भी किसानों को नहीं मिला फसली ऋण
ग्रहण किए उपवास के प्रत्याख्यान
वीणादेवी बोहरा ने जयमल जयंती के अवसर पर 34-35 उपवास के संयुक्त प्रत्याख्यान ग्रहण किए। मासक्षमण करने वर वीणा बोहरा का सम्मान किया गया। गार्गी चौरडिय़ा ने नौ उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। भामाशाह रिखबचंद बोहरा,चैन्नई निवासी को ‘जय संघ सेवा सम्मान’ से अलंकृत किया गया। जयमल जन्मोत्सव पर नई योजना की शुरुआत हुई। इसमे जयसंघ स्थानकों के नवनिर्माण एवं जीर्णोद्धार की घोषणा की गयीं। चातुर्मास एवं त्रिदिवसीय जयमल जन्मोत्सव के मुख्य लाभार्थी सुशीलादेवी,धरमचंद, अभयकुमार, संजयकुमार कांकरिया का सम्मान किया गया।साथ ही अन्य सहयोगियों का भी सम्मान किया गया। राजस्थानी मासिक ‘माणक’ के ‘जयगच्छ’ विशेषांक का विमोचन चातुर्मास मुख्य लाभार्थी अभय कांकरिया परिवार द्वारा किया गया ।विशेषांक की प्रथम प्रति आचार्य पाŸवचंद्र महाराज को पदम मेहता द्वारा दी गयीं। जयमल जयंती के अवसर पर भारतवर्ष में आयोजित हुई ‘जय जन्मोत्सव प्रतियोगिता’ के विजेताओं को बनेचन्द, रेवंतमल नाहर कुचेरा, बैंगलोर द्वारा पुरस्कर प्रदान किए गए। आचार्य प्रवर पाŸवचंद्र महाराज,डॉ.पदमचंद्र महाराज के सदकृपा से राजस्थान में 10 स्कूल बनाने की योजना में अनेकों ने 35000 रुपये देकर साधारण सदस्यता ग्रहण की। बैंगलोर, चैन्नई,
्रदेश के इस जिले में सडक़ों पर आदमी नहीं, करंट दौड़ता है…!मैसूर,जवाजा,गुवाहाटी,जलगांव,तेलंगाना,जींद,बड़ोदा,सूरत, जोधपुर,पाली, पीपाड़,डांवरा,बावड़ी,डेह, कुचेरा,आसोप,कड़लू,खांगटा, फिऱोजपुरा, असावरी,ब्यावर आदि से श्रद्धालू पहुंचे। संघ मंत्री हरकचंद ललवानी ने बताया कि जयमल जयंती के उपलक्ष में तेला तपतपस्वियों का सामूहिक पारणा बुधवार को ओसवाल न्यात की पोल में होगा। इसके लाभार्थी सुशीलादेवी,धरमचंद, अभयकुमार, संजयकुमार कांकरिया परिवार है। संचालन नरेन्द्र व संजय पींचा ने किया।
हिंदू कभी मॉब लिचिंग नहीं करता है
इस मौके पर शिखरचंद बेताला,विजयसिंह पींचा,शान्तिलाल नाबरिया, पारसमल गादिया,विमलचंद सांखला,गौतमचंद कोठारी,महावीर बांठिया,नरेंद्र संखलेचा, माणकचंद छल्लानी,राकेशकुमार सेठिया,धनपतसिंह लोढा,सुनील तातेड़,चम्पालाल पींचा,विजयकुमार ललवानी,सुनील चौधरी,सुमनदेवी ललवानी,निर्मलचंद चौरडिय़ा,नवीन ललवानी,महावीरचंद भूरट,नरपतचंद ललवानी,केसरीचन्द पींचा,कमलचंद ललवानी,प्रेमचंद सकलेचा,चंचलमल ललवानी,प्रकाशचंद बोहरा,ललित सुराणा,जतन बाघमार, मोहनलाल बैद,केवलचंद पींचा,मूलचंद सुराणा,जिनेन्द्रकुमार रांका खेमचंद खजांची,शान्तिलाल चोपड़ा,रिखबचंद बोहरा सहित हजारों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थीं ।Nagaur patrika latest news

Home / Nagaur / आचार्य जयमल का नागौर की धरती से लंबा रिश्ता रहा-हनुमान बेनीवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो