scriptबाल श्रम नहीं कराने की सलाह | Advice for not having child labor | Patrika News
नागौर

बाल श्रम नहीं कराने की सलाह

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJan 24, 2019 / 12:01 am

Ravindra Mishra

nagaur

child labor

किसान खेती में न करें अत्यधिक कीटनाशक इस्तेमाल
खींवसर। अम्बुजा सीमेन्ट फाण्डेशन की ओर से चलाए जा रहे बेहतर कपास उत्पादन कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नागड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल मजदूरी एक अभिशाप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के लिए चित्रकला एवं निम्बन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य रोहित खारीया ने बच्चों को बाल मजदूरी के बारे में जानकारी दी। छोटे बच्चों को काम नहीं करने देने तथा स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए प्रयास करने के बारे में बच्चों को जागरूक किया। अम्बुजा सीमेन्ट फाण्डेशन की और से कृषि अधिकारी दिलीप सिंह राजपूत ने बच्चों को खेती में काम मे लिए जा रहे हानिकारक कीटनाशकों के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए खेती में अत्यधिक कीटनाशक इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी। इसके साथ ही अम्बुजा के प्रसार कार्यकत्र्ता देवेन्द्र लोमरोड़, राजूराम सैन, सत्यनारायण ने कार्यक्रम में भाग लिया।
रूण. अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘बेहतर कपास उत्पादन’के तहत रूण गांव के विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम रखा गया। ट्रेनिंग ऑफिसर रामप्रसाद गोलिया ने बताया कि अंबुजा के अधिकारी गौरव चौधरी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में बीसीआई प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को बाल श्रम से दूर रखने की सलाह दी गई और बाल श्रम से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों को घर जाकर कृषि संबंधी कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में परिजनों को अवगत कराने के लिए कहा गया कृषि कार्यों में हानिकारक दवाइयों का इस्तेमाल करते समय मुंह को मास्क या रूमाल से ढक कर रखने, आंखों पर चश्मा पहनने ,हाथों में दस्ताने तथा शारीरिक सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान प्रबंधक मेहराम गोलिया के सानिध्य में किया गया। अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर परमेश्वर भाकर, रामअवतार गोलिया, गरीबराम मंडा सहित काफी उपस्थित रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो