scriptनाराज किसानों को मनाया, उठाया धरना | Angry farmers take up | Patrika News
नागौर

नाराज किसानों को मनाया, उठाया धरना

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 28, 2018 / 05:51 pm

Anuj Chhangani

khinwsar news

नाराज किसानों को मनाया, उठाया धरना

खींवसर. ग्राम पंचायत नागड़ी के लालरिया गांव का फीडर ओवरलोड होने के बाद भी नारवा के नलकूपों को इस फीडर से जोड़ देने से आक्रोशित किसानों का जीएसएस पर चल रहा धरना गुरुवार शाम को अधिकारियों की समझाइश एवं मांगें मान लेने के बाद उठा लिया गया। धरने को लेकर दोपहर बाद पहुंचे विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ करीब दो घण्टे चली वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। किसान पिछले 30 घण्टे से धरने पर बैठे थे। गुरुवार को विद्युत निगम के अधिशाषी अभियन्ता कमलीराम मीणा व सहायक अभियन्ता श्रवण रावल द्वारा समझाइश करने तथा नए जोड़े गए नलकूपों को हटाने के आश्वासन के बाद किसान धरना उठाने को राजी हुए। लालरिया फीडर के ओवरलोड होने के बाद भी नए नलकूपों को जोडऩे से बुधवार सुबह नागड़ी के किसान नाराज हो गए और जीएसएस के सामने धरना देकर बैठ गए। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने विद्युत सप्लाई भी बंद करवा दी थी और पूरी रात जीएसएस के बाहर धरने पर बैठे रहे। किसान नेता सोनाराम फागोडिय़ा के नेतृत्व में चले धरने में आखिरकार किसानों की मांगें मान ली गई।

इसलिए हुए नाराज
किसानों का कहना था कि गांव का लालरिया फीडर पहले से ओवरलोड चल रहा है अब इस फीडर में खींवसर से चलने वाले नया नारवा के दर्जनों नए नलकूप को जोड़ देने से फीडर लोड अत्यधिक बढ़ गया। इससे नलकूप भी नहीं चल पा रहे है तथा बार-बार लाइनें फाल्ट हो रही है। किसानों ने कई बार निगम के अधिकारियों को लिखित में देने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे नाराज किसान हरिराम, बाबूराम, हेमराज शर्मा, नरेन्द्र, गोपालराम, लक्ष्मण, रामनारायण, प्रेमाराम, डूंगरराम, लखराम लोळ, हनुमानराम, कोजाराम, दीपाराम, बख्ताराम, सत्यनारायण सहित बड़ी तादाद में किसान धरने पर बैठ गए। किसानों की मांग को देखते हुए पहुंचे निगम अधिकारियों ने करीब दो घण्टे वार्ता कर किसानों से समझाइश की। इस दौरान लालारिया फीडर से जोड़े गए नारवा के नए नलकूपों को नारवा की लाइन से जोडऩे का आश्वासन देने के बाद किसानों ने धरना उठाया।

Home / Nagaur / नाराज किसानों को मनाया, उठाया धरना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो