नागौर

पाकिस्तानी गोलीबारी में राजस्थान का सपूत हरि भाकर शहीद, छाई शोक की लहर

जम्मू—कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में रविवार को राजस्थान का सूपत शहीद हो गए।

नागौरMar 24, 2019 / 05:07 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर/नागौर। जम्मू—कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में रविवार को राजस्थान का सूपत शहीद हो गए। 21 वर्षीय हरि भाकर राजस्थान के नागौर जिले की मकराना तहसील के जूसरी गांव के रहने वाले थे।
शहीद जवान का पार्थिव देह रविवार शाम विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां सेना की तरफ से शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर काे पैतृक गांव ले जाया जाएगा। हरि भाकर के शहीद होने की खबर सुनकर मकराना में शोक की लहर दौड़ गई। हरि भाकर 1 जुलाई 2016 को आर्मी में भर्ती हुए थे।
दोनों भाई सेना में
जानकारी के अनुसार शहीद हुए हरी भाकर का एक जुड़वां भाई भी है जो भारतीय सेना में ही तैनात है। दोनों का जन्म एक साथ हुआ था। कुछ सेकंडों के फासले में जन्में भाइयों में हरी बड़ा और हरेन्द्र छोटा भाई है। शहीद हरी भाकर के पिता पदमा राम भाकर, नजदीकी जूसरिया ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पूंछ के शाहपुर और केरनी इलाकों में शनिवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुई और यह रातभर लगातार होती रही। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी पाक गोलीबारी का करारा जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाने के लिए मोर्टार और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया।
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में सुबह करीब चार बजे जवान हरि भाकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर भारत के हवाई हमलों के बाद से सीमा पर तनाव बना हुआ है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.