नागौर

बेहतर सोच से लोकतंत्र बनेगा मजबूत

स्वच्छ राजनीति से ही देश और राष्ट्र की उन्नति संभव है।

नागौरMay 23, 2018 / 05:29 pm

shyam choudhary

Better thinking will make democracy stronger

परबतसर. परबतसर के न्यायालय परिसर में स्थित अभिभाषक संघ कक्ष में गुरुवार को चेंजमेकर्स महाअभियान के तहत देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में वकील समुदाय की भूमिका के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिवक्ता सोहनलाल रामावत ने राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर कार्यक्रम का मुख्य उद़देश्य और स्वच्छ राजनीति में आम व्यक्ति की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी अधिवक्ताओ ने स्वच्छ राजनीति के लिए तीन संकल्प लेकर स्वच्छ राजनीति में अपनी भागीदारी करने और लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बार संघ के सचिव पंकज पुरोहित ने कहा कि राजनीति में युवाओं को आगे लाकर स्वच्छ राजनीति के लिए जो राजस्थान पत्रिका ने मुहिम चलाई है, वह समाज राज्य और राष्ट्र के लिए अच्छी पहल है। इसमें पत्रिका की मुहिम सराहनीय है। युवाओं को आगे आकर स्वच्छ राजनीति में अपना योगदान देते हुए राष्ट्र और समाज की प्रगति में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। स्वच्छ राजनीति से ही देश और राष्ट्र की उन्नति संभव है। अधिवक्ता सोहनलाल रामावत ने कहा कि राजस्थान पत्रिका का चेंजमेकर अभियान प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अधिवक्ता वर्ग को अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई जानी चाहिए ताकि देश व राष्ट्र की राजनीति में आम लोगों की भागीदारी को बढावा मिल सके और जिन लोगों की राजनीति को लेकर संकीर्ण भावनाएं है, उन्हें दूर किया जा सके। प्रवक्ता दीनानाथ योगी ने कहा कि स्वच्छ राजनीति अभियान के बाद राजनीति में वो लोग भी सक्रिय होंगे, जिन्होंने आज तक चुनाव में सक्रिय भूमिका नहीं निभाई हो। ऐसे अभियानों से मतदाताओं की मानसिकता प्रभावित होगी, जो लोग केवल मत देने को ही अपना कर्तव्य समझ रहे थे वो राजनीति में अपनी अहम भूमिका समझते हुए सक्रिय योगदान देंगे। इस मौके पर बार संघ के अध्यक्ष माधोप्रसाद व्यास, सचिव पंकज पुरोहित, दीनानाथ योगी, विनोद बागडा, सोहनलाल रामावत, अनिश चौहान, राकेश घारू, गजराज चौहान, मोहम्मद इस्लाम, राघव शर्मा, प्रेमाराम बुगालियां, अश्वनि भादू, अब्दुल मजीद, भवानी सिंह, ऋषि बोहरा, मोहम्मद इस्लाम, बनवारीलाल शर्मा, सत्यनारायण माली, बाबूलाल सांखला, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.