scriptट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत | Bike driver dies due to tractor grip | Patrika News
नागौर

ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

15 घण्टे बाद लिया शव

नागौरNov 12, 2018 / 05:08 pm

Anuj Chhangani

khinwsar news

ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

खींवसर. पांचौड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के नाहरसिंहपुरा मार्ग पर शनिवार मध्य रात्रि में ट्रेक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक जना गम्भीर घायल हो गया। घायल को पांचौड़ी अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देख जोधपुर रैफर किया गया। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर सहित फरार हो गया। उधर, ट्रेक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रात को ही बड़ी संख्या में मृतक के परिजन एवं ग्रामीण पुलिस थाने पहुंच गए। उन्होंने ट्रेक्टर चालक की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी। रविवार शाम 3 बजे आरोपित को नामजद करने तथा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के चाचा ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ दुर्घटना कारित करने का पांचौड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। मृतक के चाचा पांचौड़ी निवासी भोमाराम पुत्र बिंजाराम मेघवाल ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार शाम को उसके भतीजे श्रवणराम पुत्र रामुराम के पास किसी व्यक्ति का फोन आया कि मदनलाल पुत्र नारायणराम मेघवाल के नलकूप पर रात्रि को दीपावली की पार्टी करनी है। श्रवणराम घर से निकला उसके साथ ईसुराम पुत्र रेवन्तराम कुम्हार सहित 4-5 अन्य व्यक्ति भी थे। करीब 11 बजे सभी वहां से रवाना हुए। इस दौरान श्रवणराम पुत्र रामुराम मोटरसाइकिल चला रहा था। पीछे भोमाराम पुत्र नारायणराम बैठा था। श्रवणराम नलकूप से पांचौड़ी की तरफ आ रहा था उसी दौरान पलकू नाडी के आगे सामने से आ रहे ट्रेक्टर के चालक नैनाराम पुत्र नारायणराम मेघवाल ने लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी । टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई तथा श्रवणराम की मौके पर ही मौत हो गई। भोमाराम गम्भीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पांचौड़ी से एम्बुलेंस 108 के पायलट भगतसिंह फिड़ौदा, ईएमटी दिलीप बेड़ा मौके पर पहुंचे तथा घायल को पांचौड़ी अस्पताल पहुंचाया।

15 घण्टे तक प्रदर्शन
दुर्घटना के बाद परिजन एवं ग्रामीण अस्पताल एवं पुलिस थाने पहुंच गए। आरोपित को नामजद करने एवं गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान थाना प्रभारी स्वागत पाण्ड्या, एएसआई भंवरलाल ने दिनभर समझाइश की, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। करीब तीन बजे पुलिस द्वारा आरोपित को नामजद करने एवं गिरफ्तारी सहित आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देने पर ग्रामीण माने। इसके बाद पांचौड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो