scriptखींवसर विधायक एवं रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच सीआइडी सीबी को | Case filed against Khinvsar MLA and RLP supremo Hanuman Beniwal, investigation handed over to CID CB | Patrika News
नागौर

खींवसर विधायक एवं रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच सीआइडी सीबी को

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के ​खिलाफ यहां कुचेरा पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल पर 19 अप्रेल को समर्थकों के साथ कुचेरा में सड़क जाम करने, आचार संहिता के बीच बिना स्वीकृति सभा करने का आरोप है।

नागौरMay 05, 2024 / 05:03 pm

Nagesh Sharma

Hanuman Beniwal

रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल

नागौर . खींवसर विधायक एवं रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के ​खिलाफ यहां कुचेरा पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल पर 19 अप्रेल को समर्थकों के साथ कुचेरा में सड़क जाम करने, आचार संहिता के बीच बिना स्वीकृति सभा करने का आरोप है।
पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण के अनुसार भाजपा की नागौर लोकसभा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने सामान्य पर्यवेक्षक के समक्ष एवं कसनाऊ रोड कुचेरा निवासी कैलाश मिर्धा ने ​शिकायत सौंपी थी। ​शिकायत में बताया गया था कि हनुमान बेनीवाल व अन्य व्य​क्तियों ने नागौर जिले में धारा 144 का उल्लंघन किया है। बेनीवाल ने लोगों की भीड़ इकट्ठी करके थाने भेजने का आह्वान किया है। उन्होंने उक्त भीड़ को संबो​धित किया है। सभा, जुलूस या अन्य आयोजन की अनुमति नहीं ली गई है। 19 अप्रेल को कुचेरा कस्बे में दो पक्षों में आपसी झड़प हुई एवं बेनीवाल ने बस स्टैंड आम सड़क पर लोग एकत्रित करके आवागमन बा​धित किया है।
डॉ. मिर्धा एवं कैलाश की ओर से निर्वाचन विभाग को सौंपी गई ​शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच परीक्षण करवाकर पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है। पुलिस ने खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल व अन्य के विरुद्ध मामला धारा 143, 147, 283, 188 भादस की श्रेणी में आने से नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया है। मामला विधायक के ​खिलाफ होने से आगे का अनुसंधान सीआइडीसीबी करेंगी। इधर, विधायक बेनीवाल के ​खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने से उनके समर्थकों के बीच रोष व्याप्त हो गया है।

Hindi News/ Nagaur / खींवसर विधायक एवं रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच सीआइडी सीबी को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो