script‘सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं पर्व’ | Celebrate with 'cordiality and brotherhood' | Patrika News
नागौर

‘सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं पर्व’

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 19, 2018 / 07:24 pm

Pratap Singh Soni

Merta City News

मेड़ता सिटी. सीएलजी बैठक में मौजूद समिति सदस्य।

-ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर थाना परिसर में हुई सीएलजी बैठक
मेड़ता सिटी. शहर पुलिस थाना परिसर में सोमवार शाम 5 बजे सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 21 नवंबर को आने वाले ईद-मिलादुन्नबी बारहवफात ईद पर्व को लेकर चर्चा की गई। पर्व अवसर पर व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। मेड़ता सीआई नरपत सिंह चारण की अध्यक्षता में आयोजित हुई सीएलजी बैठक में आगामी 21 नवंबर को मनाए जाने वाले ईद-मिलादुन्नबी बारावफात पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सीआई चारण ने कहा कि सभी समाज के नागरिक एक-दूसरे के पर्वों का आदर-सम्मान करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखें। उन्होंने पर्व अवसर पर निकलने वाले जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जुलूस के नगरपालिका तिराहे पहुंचने के समय यातायात व्यवस्था के लिए रेणी गेट की तरफ से आने वाले वाहनों को सोगावास, रीको एरिया, कृषि उपज मंडी रोड की तरफ से डायवर्ट किया जाएगा। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्रवणराम चौधरी ने पर्व अवसर पर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कार्मिकों को निर्देश दिए। शौकत भाटी ने बताया कि पर्व अवसर पर सुबह 10 बजे से जुलूस रवाना होगा, जो नगर पालिका तिराहा, प्रिंस सिनेमा, जनता ट्रांसपोर्ट, मोयल मार्केट होते हुए हाफिज साहब की दरगाह पहुंचेगा। बैठक के दौरान सीएलजी संयोजक राजीव पुरोहित, पार्षद वीरेंद्र वर्मा, जाकिर पठान, अब्दुल मजीद, बाबू भाई, इमरान खान, इंसाफ कपूर, एडवोकेट विमलेश व्यास, रामनिवास गहलोत, सत्यनारायण सिखवाल, अशोक शर्मा सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।

Home / Nagaur / ‘सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं पर्व’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो