scriptकांगे्रस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा ने यहां डाला अपना वोट | Congress candidate Harendra Mirdha Cast his Vote in Kuchera | Patrika News
नागौर

कांगे्रस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा ने यहां डाला अपना वोट

राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट के लिए खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के नागौर सांसद चुने जाने के चलते यहां उप चुनाव हो रहा है। उप चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक 10.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

नागौरOct 21, 2019 / 12:14 pm

Dharmendra gaur

कांगे्रस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा ने यहां  डाला अपना वोट

Congress candidate Harendra Mirdha Cast his Vote in Kuchera

नागौर. खींवसर में उपचुनाव के लिए 266 बूथ पर मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक 10.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कांगे्रस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा ने कुचेरा स्थित मतदान केन्द्र संख्या 203 पर मताधिकार का प्रयोग किया। इनके साथ डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा ने भी सपरिवार बूथ संख्या 203 पर मतदान किया। खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है विधानसभा क्षेत्र में कुल 266 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 66 बूथों की वेबकास्टिंग की जाएगी अन्य बूथों पर 136 वीडियोग्राफर लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
एक बूथ पर आमने-सामने हुए मिर्धा व बेनीवाल

इस बार विशेष तौर पर 28 सेक्टर अधिकारियों के साथ 28 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक क्यों आरटी की टीम रहेगी गौरतलब है कि इस बार खींवसर में कुल 250155 मतदाता हैं इनमें 130908 पुरुष तथा 119247 महिला मतदाता है। सुबह 7 बजते ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। हालांकि गुलाबी ठंड का अहसास होने से सुबह-सुबह मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या कम ही दिखाई दे रही है। लेकिन सूरज चढऩे के साथ मतदाताओं की संख्या बढने लगी है।

Home / Nagaur / कांगे्रस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा ने यहां डाला अपना वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो