scriptNagaur patrika news. अयोध्या में मंदिर निर्माण में सहयोग करें | Cooperate in temple construction in Ayodhya | Patrika News
नागौर

Nagaur patrika news. अयोध्या में मंदिर निर्माण में सहयोग करें

नागौर. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संपर्क अभियान के के तहत निकटवर्ती गांव भदाणा में हुई बैठक में अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालने के साथ ही भगवान राम के मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए आग्रह किया गया

नागौरJan 23, 2021 / 08:54 pm

Sharad Shukla

Cooperate in temple construction in Ayodhya

Cooperate in temple construction in Ayodhya

नागौर. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संपर्क अभियान के के तहत निकटवर्ती गांव भदाणा में हुई बैठक में अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालने के साथ ही भगवान राम के मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए आग्रह किया गया। खंड कार्यवाह सुखराम चौधरी ने राम मंदिर इतिहास की जानकारी दी। महंत जानकी दास महाराज ने कहा कि हिंदू समाज का बरसों पुराना सपना साकार होने जा रहा है । इसलिए हम सब हिंदू समाज के बंधुओं को एकत्रित एवं संगठित होकर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण में जागृत और संगठित शक्ति के रूप में सहयोग करना है । महंत ने कहा कि राम मंदिर का इतिहास बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा है । उसका कारण हम सब हिंदू समाज के लोग आपस में ऊंच-नीच , भेदभाव , छुआछूत इत्यादि में बंट कर अलग हुए । उसी का परिणाम है कि विदेशी मुगल आक्रांताओं द्वारा भारत पर बार बार आक्रमण किया गया तथा हिंदू समाज के तीर्थ स्थान , मंदिरों को ध्वस्त करके हिंदू समाज को अपमानित किया गया । इसलिए अब वह समय है कि हम सब तन , मन , धन पूर्वक सहयोग करके इस भव्य राम मंदिर निर्माण के सहभागी बने एवं एकता का परिचय देना चाहिए। अध्यक्षता ओमप्रकाश सारस्वत ने की। इसमें बाबूलालराव, बजरंग महाराज, मंडल कार्यवाह तेजाराम सर्वा, सहमंडल कार्यवाह किशोर पुरी, मुन्नालाल प्रजापत , महेश बाना आदि थे।

स्थाईकरण का शिक्षक संघ को मिला आश्वासन
नागौर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ के नेतृत्व में शिक्षकों के स्थाईकरण व वेतन नियमतिकरण के संदर्भ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि इसमें 2018 शिक्षक भर्ती में नियुक्त 950 शिक्षकों के स्थायीकरण प्रकरण 3 महीने बाद लंबित है। इसके कारण शिक्षकों को पूरा वेतन नहीं मिल पा रहा। इस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आचार संहिता हटते ही सभी शिक्षकों का स्थायीकरण आदेश जारी कर दिए जाएंगे।उसके पश्चात मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागौर जवाहर चौधरी से भी वार्ता कर जल्दी स्थायीकरण की मांग की गई। उन्होंने भी नौ फरवरी से पहले स्थायीकरण करने का विश्वास दिलाया। चेतावनी दी यदि 14 फरवरी तक स्थाईकरण आदेश जारी नहीं किए जाते हैं तो संगठन घेराव करेगा। प्रतिनिधि मंडल में अर्जुनराम लोमरोड़,हेमंत शर्मा,सुभाष सहारण,अशोक कुमार,ललित किशोर,जोगेंद्र सिंह,नरेंद्र कुमार, बुद्धाराम सियाक,रमेश चौहान,अभिषेक भाटी आदि शामिल थे।

Home / Nagaur / Nagaur patrika news. अयोध्या में मंदिर निर्माण में सहयोग करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो