scriptआदर्श आचार संहिता की पालना में करें सहयोग | Cooperation in the compliance of Model Code of Conduct | Patrika News
नागौर

आदर्श आचार संहिता की पालना में करें सहयोग

खींवसर उपखण्ड कार्यालय में आचार संहिता को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक

नागौरOct 17, 2018 / 12:19 am

Sharad Shukla

khinwsar news

आदर्श आचार संहिता की पालना में करें सहयोग

नागौर/ खींवसर. आदर्श चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालना की जाएगी। इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दल भी सहयोग करें, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो। यह बात विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे ने मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में आदर्श आचार संहिता की पालना में आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में कही। विकास अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग की जो गाइड लाइन है उसकी सभी दल पालना करें। इसका उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी कार्मिकों को भी आदर्श आचार संहिता को लेकर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। विकास अधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर उद्घाटन शिलालेख, शिलान्यास शिलालेख व अन्य सामग्री जिससे आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन होता है इसके लिए तत्काल प्रभाव से ऐसी सामग्री को हटा दिया गया है। बिना स्वीकृति के होर्डिंग बोर्ड, पोस्टर इत्यादि लगाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

देना होगा पूरा हिसाब किताब
विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों को अपने साथ चलने वाले वाहनों, प्रचार सामग्री, प्रिन्टिंग करवाने सहित अन्य खर्च का दैनिक ब्योरा रिटनिंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि गांवों में राजनीतिक दलों की होने वाली बैठकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। राजनीतिक दलों के वाहनों पर भी विशेष नजर है ताकि चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के खर्च का पता चल सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल अपने हॉर्डिंग बोर्ड लगवाने के लिए ग्राम पंचायतों के सचिवों से निर्धारित शुल्क जमा करवाकर चयनित स्थानों पर बोर्ड लगवा सकते है। बगैर स्वीकृति के किसी मकान अथवा प्रतिष्ठान पर बैनर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विकास अधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल बिना स्वीकृति के न तो सार्वजनिक स्थान पर बैठक करेगा और न ही जुलूस निकालेगा। जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में नामांकन के दौरान भी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में चार से अधिक लोग नहीं आ सकेंगे। बैठक में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल गौरी, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष शंकरलाल चाण्डक, महामंत्री सीताराम प्रजापत, माक्र्सवादी कम्युनिष्ठ पार्टी के चुनाराम पालीयाल, उपखण्ड अधिकारी के रीडर विजुलाल वसीटा सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Home / Nagaur / आदर्श आचार संहिता की पालना में करें सहयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो