scriptशांति व्यवस्था के लिए मांगा ग्रामीणों से सहयोग | Cooperation with the villagers sought for peace arrangements | Patrika News
नागौर

शांति व्यवस्था के लिए मांगा ग्रामीणों से सहयोग

दीपावली एवं चुनाव को लेकर सीएलजी की बैठक

नागौरNov 05, 2018 / 05:07 pm

Anuj Chhangani

khinwar news

शांति व्यवस्था के लिए मांगा ग्रामीणों से सहयोग

खींवसर. दीपावली के त्योहार एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को भावण्डा पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी सुशीला विश्नोई ने कहा कि दीपावली के त्योहार एवं विधानसभा चुनाव के दौरान शान्ती एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा भयमुक्त होकर मतदान करें। थाना प्रभारी विश्नोई ने कहा कि मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान करने के लिए सामुहिक रूप से प्रेरित करें तथा गांवों में होने वाली छोटी-बड़ी घटना को लेकर तत्काल पुलिस को इत्तला करें, ताकि पुलिस समय रहते आपराधिक घटना की रोकथाम कर सके। इस दौरान बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्यों ने बड़े गांव में पुलिस गश्त बढाने का आग्रह किया। जिस पर थाना प्रभारी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में जिला स्तरीय सीएलजी सदस्य राजेश शर्मा, भावण्डा के पूर्व सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित, अर्जुनराम ईनाणियां, किशोरराम बिडियासर, बलदेवराम भाकल, देरामराम पारासरिया, पुखराज भदोरा, कालु शर्मा सहित कई जने मौजूद थे।

Home / Nagaur / शांति व्यवस्था के लिए मांगा ग्रामीणों से सहयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो