नागौर

नागौर में कोरोना ब्लास्ट, 47 नए कोरोना संक्रमित मिले

जिले में अब तक 12672 सैम्पल लिए गए, 10369 की रिपोर्ट नेगिटिव, कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 343 पहुंचा

नागौरMay 24, 2020 / 10:11 pm

shyam choudhary

corona patients doubles just four days in mp, create horrible condition

नागौर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले पांच दिन में डेढ़ सौ मरीज सामने आ चुके हैं। रविवार को अब तक के एक दिन के सबसे अधिक मरीज मिले हैं। सुबह व शाम की रिपोर्ट को मिलाकर कुल 47 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसमें 25 बासनी के, 3 कुम्हारी के, 4 बड़ी खाटू के, 5 गच्छीपुरा के, एक मकराना का, दो पीह के, 3 डीडवाना के, एक परबतसर, एक सथानां कला का, एक कुचामन के चावंडिया का, तथा एक मूण्डवा क्षेत्र के पारासरा गांव का निवासी है।
जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिले में अब 201 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अब तक आए कुल 343 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 135 मरीज हुए ठीक हो चुके हैं। जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में लिए गए अब तक कुल सैम्पल में से 10670 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। वहीं 24 मई को 756 नए सैम्पल लिए गए। वर्तमान में 2002 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में बाहर से आने वाले 4087 लोग ऐसे हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए सैम्पल लिए गए हैं।
नागौर जिले में अब तक कुल 343 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, इनमें से 135 की सैम्पल रिपोर्ट दो बार नेगिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल आइसोलेशन से क्वॉरंटीन सेंटर के लिए भेज दिया गया है। वहीं 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें चार मरीज बासनी, एक सिंगरावट खुर्द, डीडवाना तथा एक लूणियास, डेगाना तथा एक लाडनूं का शामिल हैं। अब वर्तमान में 202 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

एक ही दिन में 308 सैम्पल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर की ओर से रविवार को 182, राजकीय राधाकिशन शारदा अस्पताल कुचामन सिटी में 15, राजकीय सीएचसी मकराना में 55, राजकीय सीएचसी मूंडवा में 36 एवं राजकीय सीएचसी खींवसर में 20 सैम्पल लिए गए।
कहां कितने सैम्पल लिए गए
जिले में अब तक 12672 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से सर्वाधिक राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर के 5570 सैम्पल शामिल हैं। वहीं राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना में 1237, राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं में 1402, राजकीय राधाकिशन सारडा अस्पताल, कुचामन में 1350, राजकीय सीएचसी, मकराना में 1135, राजकीय सीएचसी, परबतसर में 525, राजकीय सीएचसी बाजवास में 101, राजकीय सीएचसी नावां में 148, राजकीय सीएचसी मूंडवा में 470, राजकीय सीएचसी खींवसर में 179, राजकीय सीएचसी डेगाना में 108, राजकीय सीएचसी रियांबड़ी में 181 तथा राजकीय सीएचसी मेड़ता में अब तक 266 सैम्पल लिए गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.