scriptनागौर जिले में 341 करोड़ से अधिक का फसली ऋण वितरित | Cropped loan disbursed to more than 341 crores in Nagaur district | Patrika News
नागौर

नागौर जिले में 341 करोड़ से अधिक का फसली ऋण वितरित

30 जून तक जमा करवा सकेंगे बकाया ऋण

नागौरJun 30, 2020 / 03:45 pm

shyam choudhary

नागौर. दी नागौर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक नागौर द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ 2020 में आवंटित लक्ष्य 400 करोड़ रुपए के विरूद्ध अब तक 341.21 करोड़ रुपए का ऋण जिले के एक लाख 11 हजार 156 सदस्यों को वितरित किया जा चुका है। बैंक के प्रबन्ध निदेशक पी.पी. सिंह ने बताया कि 30 जून तक बकायादारों द्वारा ऋण जमा कराने पर तत्काल पुन: ऋण दिया जा रहा है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि बैंक द्वारा समितियों के माध्यम से वितरित अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ एवं रबी 2019-20 जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है, इसलिए सभी फसली ऋण के बकायादार सदस्यों से निवेदन है कि वे 30 जून तक अपना बकाया फसली ऋण जमा करवाकर समिति से पुन: फसली ऋण प्राप्त कर लें, ताकि अवधिपार होने से बचा जा सके। अल्पकालीन फसली ऋण के बकायादार सदस्यों द्वारा 30 जून तक ऋण नहीं जमा कराने पर सदस्य अवधिपार की श्रेणी में वर्गीकृत हो जाएंगे तथा भविष्य में फसली प्राप्त करने के लिए अपात्र हो जाएंगे।
55 लाख से अधिक का कृषि उपज रहन ऋण वितरण
बैंक द्वारा समितियों के माध्यम से कृषि उपज रहन रखकर ऋण देने की योजना चालू की गई है, जिसमें लघु एवं सीमांत कृषक को 1.50 लाख रुपए एवं अन्य कृषक को 3 रुपए लाख ऋण दिया जा रहा है। ऋण पर ब्याज कृषक से मात्र 3 प्रतिशत लिए जाने का प्रावधान है। ऋण कृषक द्वारा रहन कराई गई फसल की बाजार कीमत या समर्थन मूल्य में से न्यूनतम राशि का 70 प्रतिशत ऋण दिया जाने का प्रावधान है। फसल वेयर हाउस, समिति, मार्केटिंग या अन्य अधिकृत संस्था के पास रहन करवाई जा सकती है। अब तक 18 समितियों के माध्यम से 40 सदस्यों को 55.19 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है।

Home / Nagaur / नागौर जिले में 341 करोड़ से अधिक का फसली ऋण वितरित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो