scriptगले की फांस बना कटाण मार्ग | Cutting lines of throat | Patrika News
नागौर

गले की फांस बना कटाण मार्ग

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 30, 2018 / 09:55 pm

Anuj Chhangani

choutu khatu

गले की फांस बना कटाण मार्ग

छोटी खाटू. कस्बे से बोरावड़ हाई-वे के काम नवम्बर 2017 में चालू हुआ था और लगभग बनकर भी तैयार हो गया, लेकिन केवल चार सौ मीटर की दूरी में काम अटक गया इस वजह से हाई-वे से गुजरने वाले आम वाहन चालक को चार सौ मीटर तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, यह चार सौ मीटर दूरी अधिकारियों के लिए भी गले की फांस बन गया है क्योंकि इस दूरी में राजस्व विभाग के पास भी रास्ते का कटाणी रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन लगभग 40 साल पहले से छोटी खाटू से बोरावड़ पीडब्लूडी द्वारा निर्मित रोड थी पर हाई-वे के लिए चार सौ मीटर रोड़ा बनकर अटक गया। ग्रामीणों ने बताया कि छोटी खाटू से बोरावड़ तक चालीस सालों से पीड्ब्लूडी द्वारा निर्मित रोड बनी हुई थी तथा इस रोड से लगने वाले गांव इन्द्रपुरा, खुड़ी-पावा, रानीगांव, कल्याणपुरा, मणानी, मणाना, कालवा व बोरावड़ जाने के लिए सीधा रास्ता है। लेकिन हाईवे की योजना आने पर हाईवे का काम शुरू हो गया था और लगभग बनकर भी तैयार हो गया पर इन्दपुरा व छोटी खाटू के बीच एक खेत में चार सौ मीटर की दूरी तक का काम अटका हुआ पड़ा है। इस वजह से आए दिन हादसे होते हैं और आम वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, हाईवे अधिकारी इस अटके हुए काम की दूरी में राजस्व के पास कटाणी रास्ता बना हुआ नहीं बता रहे हैं कि जब पुराने समय जब इस रास्ते पर रोड बनी तो सब जगह तो राजस्व विभाग ने रास्ता काट दिया और यह एक खेत जायल में आने की वजह से इसमें रास्ता नहीं दर्शाया। इस कारण चार सौ मीटर की दूरी में आने वाले खेतों के लोगों ने हाईवे को बंद करवा दिया। इस रोड पर लगने वाले ग्रामीणों ने बताया कि एक राजस्व की एक गलती की वजह से आज आम लोगों को परेशानी हो रही है साथ ही हाईवे अधिकारियों के लिए भी यह चार सौ मीटर की दूरी की रोड का निर्माण गले की फांस बनकर अटक गया है।
इनका कहना है
इस दूरी में आने वाले खेत जायल तहसील में आते हैं। किसी समय जब इस रोड का निर्माण हुआ था उस दौरान इन खेतों में राजस्व द्वारा कटाणी नहीं दर्शाया गया। इस वजह से यह काम रुका हुआ है जो कार्यवाही चल रही है, जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।
अनील हिंगोरानी, परियोजना अधिकारी।

Home / Nagaur / गले की फांस बना कटाण मार्ग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो