scriptग्रेवल के ढेर से हादसों की आशंका | Dangers of Gravel Stack Dangers | Patrika News
नागौर

ग्रेवल के ढेर से हादसों की आशंका

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 18, 2018 / 12:15 am

Ravindra Mishra

sp

Gravel road

खींवसर। ग्राम पंचायत नारवा के गांव अखावास से लूणावास जाने वाली डामर सडक़ के नवीनीकरण को तीन महीने होने के बाद भी डामर सडक़ के दोनों ओर पटरी का निर्माण नहीं करने तथा जगह-जगह लगे ग्रेवल के ढेर से आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। तीन महीने से अधिक का समय होने के बाद भी डामर सडक़ के दोनों ओर साइड पटरी का निर्माण नहीं किया गया है। ग्रामीण गौतमराम प्रजापत ने बताया कि सडक़ निर्माण कार्य एजेन्सी ने सडक़ के दोनों और साइड पटरी नहीं बनाई। पटरी बनाने के लिए डाली गई ग्रेवल ज्यों की त्यों सडक़ किनारे पड़ी है। इनमें आम राहगीरों, वाहन चालकों को साइड देने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वाहन चालकों को रात के समय सामने से आने वाले वाहनों की रोशनी से मिट्टी के ढेर दिखाई नहीं देने के कारण हादसे हो रहे हैं। ग्रामीण घेवरराम हल्डू ने बताया कि सडक़ निर्माण कार्य कम्पनी को सडक़ के दोनों तरफ पटरी बनानी थी, लेकिन वहां पर सडक़ के दोनों तरफ पटरी नहीं बनाई है हल्डूओं की ढाणी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास व अखावास बेरा व काली रावणों की ढाणी के पास मिट्टी वही पड़ी है साथ ही बड़े पत्थर भी पड़े हैं। अखावास बाबा हरकनाथ जी के मन्दिर से लेकर लूणावास बाबा रामदेव जी मन्दिर तक ढाई किलोमीटर सडक़ के हालात ज्यों के त्यों है।

Home / Nagaur / ग्रेवल के ढेर से हादसों की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो