scriptगणपति के रंग में रंगा रहा डीडवाना | Dedwana being painted in the color of Ganpati | Patrika News
नागौर

गणपति के रंग में रंगा रहा डीडवाना

कलश यात्रा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम

नागौरSep 13, 2018 / 06:44 pm

Dharmendra gaur

Didwana News

Didwana News

डीडवाना. गणेश महोत्सव की धूम शहर में गुरुवार को रही। कही पर कलश यात्रा तो कही पर धार्मिक कार्यक्रम हुए। श्री दोजराज गणेश मन्दिर में गुरुवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम का शुभारंभ हुआ। मेला प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद पटवारी ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यक्रम हो रहा है। मन्दिर में गजेन्द्र गांधी के नेतृत्व में सुबह 5 बजे भगवान गणेशजी की 1008 कमल दल, गुलाब पुष्प, बिल्वपत्र, पान, दुर्वा, नारियल, सुपारी, मोदक व सहित सुगंधित द्रव्य (इत्र) से अर्चना की गई। चतुर्थी पर भगवान को 201 किलो मोदकों का भोग लगाया। मंदिर पुजारी रामावतार दाधीच द्वारा दोपहर 12 बजे विशेष श्रृंगार के साथ रिद्धी-सिद्धी सहित भगवान श्रीगणेश की महाआरती की गई। शाम को कलाकारों की ओर से आकर्षक, सजीव व मनमोहक झांकियों व स्टेच्यू का प्रदर्शन किया गया। रात्रि में भजन संध्या व जागरण हुआ। मंदिर ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश गौड़, बृजमोहन शास्त्री, परशुराम वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद पटवारी, अनिल छितरका, मनोज ध्यावाला, श्रवण दलाल व ओमप्रकाश गोयल सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शहर के सिंघी बास में गुरुवार को गणेश महोत्सव का शुभारंभ युवा संगठन की ओर से किया गया। शाम को मालियान सूर्य मंदिर से बालाजी मंदिर चौक तक शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनसंध्या का आयोजन हुआ। शहर के गुदड़ी बाजार स्थित शास्त्री मार्केट में गणेश मित्र मंडल की ओर से मूर्ति स्थापना की गई। भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद 11 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आयोजकों ने बताया सुबह-शाम महाआरती के साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर मंडल संरक्षक सुखदेव मराठा, अर्जुन मराठा, लोकेश पारीक, सागर, विशाल, उदेश मराठा सहित श्रद्धालु मौजूद रहे। निकटवर्ती ग्राम कोलिया के मुख्य बाजार में गुरुवार को गणेश महोत्सव के अवसर पर श्री गणेश नवयुवक मंडल के तत्वावधान में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। मण्डल के अध्यक्ष विजयसिंह राखेचा ने बताया कि पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। यहां 3 दिन तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर हर्षवर्धन काकड़ा, उगमाराम चाहर, महेंद्र स्वामी, माणक स्वामी, किशन रिणवा, नरेंद्र राखेचा, प्रदीप काकड़ा, नथमल सोनी, बालकिशन सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

Home / Nagaur / गणपति के रंग में रंगा रहा डीडवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो