scriptडेगाना पुलिस ने दबोचा अन्तरराज्यीय हथियार सप्लायर व वाहन चोर गिरोह | Degana police caught interstate arms supplier and vehicle thief gang | Patrika News
नागौर

डेगाना पुलिस ने दबोचा अन्तरराज्यीय हथियार सप्लायर व वाहन चोर गिरोह

– गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हाथ लगे, कई वारदातों के खुलने की उम्मीद

नागौरSep 28, 2022 / 11:40 pm

Ravindra Mishra

डेगाना पुलिस ने दबोचा अन्तरराज्यीय हथियार सप्लायर व वाहन चोर गिरोह

डेगाना. गिरफ्तार। अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य व बरामद बोलेरो।

डेगाना. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी, लूट सहित कई वारदातों के बीच पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली।

डेगाना सीआई नरेन्द्र कुमार जाखड़ ने बताया कि तीन शातिर वाहन चाेरों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से गत महिनों में ही चोरी हुई बोलेरो कैम्पर भी बरामद की गई। इन शातिर वाहन चाेरों में अन्तरराज्यीय हथियार सप्लायर व आला दर्जे के वाहन चोर व 71 लाख की मकराना थाना क्षेत्र की लूट में शामिल आरोपी सहित यह तीन शातिर बदमाश पुलिस ने पकड़े। क्षेत्र में लगातार हुई घरों में चोरी की घटनाओं सहित कई वाहनों की चोरियों के खुलासे की उम्मीद बताई।
कार चाेरी की यह हुई थी घटना

सीआई जाखड़ ने बताया कि प्रकाश सोनी निवासी कुराडा हाल निवासी वार्ड 13 डेगाना ने वाहन बोलेरो कैम्पर को 21 जून की शाम को घर के सामने खड़ी बताया। उसके मकान केसरिया कॉलोनी सोनी भवन के पास से रात को चोरी हुई थी। इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था।
शातिर चोरों का अपराधिक रिकॉर्ड

डेगाना पुलिस ने पकड़े शातिर इरफान चांगल पुत्र सतार मोहम्मद तेली निवासी चांदारूण, हाल कायमखानी नगर डेगाना को गिरफ्तार किया। शातिर आरोपी इरफान अन्तरराज्यीय हथियार सप्लायर व आले दर्जे का वाहन वाहन चोर बताया। इससे गत दिनों ही अन्तरराज्यीय हथियार सप्लायर के रूप में अजमेर कोतवाली पुलिस ने 5 अवैध पिस्टल बरामद की थी। इसी प्रकार मनोज जाट पुत्र पोकरराम जाट निवासी मोरेड, परबतसर ने मकराना थाना क्षेत्र में 71 लाख की लूट कर चुका। वहीं सोनू वाल्मीकि निवासी टंकीपुरा डेगाना भी कई लूट व वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त रह चुका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो