scriptईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए एसडीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल | Delegation found with SDM for EWS certificate | Patrika News
नागौर

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए एसडीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJul 15, 2019 / 06:55 pm

Pratap Singh Soni

Ladnun News

लाडनूँ एसडीएम से वार्ता करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल सदस्य।

लाडनूं.सामान्य जातियों के आर्थिक पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र जारी होने से संबंधित विसंगतियों भ्रांतियों को दूर करने व शिविर लगाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम मुकेश चौधरी से मुलाकात की। एसडीएम को बताया गया कि आवेदन में कमियां एक बार में न बता कर बार-बार आपत्तियां लगा कर फार्म रिटर्न कर दिए जाते रहे हैं। जिससे छात्रों के नौकरी के आवेदन फार्म भरने की अंतिम तारीख निकल जाती है, जिससे समाज में रोष व्याप्त है तथा इस आरक्षण का कोई फायदा जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है, आवश्यक वांछित डॉक्यूमेंट्स के बारे में एक प्रपत्र जारी किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें सम्पूर्ण नियमावली का ब्योरा हो तथा प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पंचायत समिति स्तर पर एक कैम्प का आयोजन किया जाए। उक्त सभी समस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम चौधरी ने आश्वासन दिया कि शहरी क्षेत्र के ई-मित्रों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है तथा एक सप्ताह में उपखण्ड क्षेत्र के समस्त बकाया ई मित्रो को बुला कर इस बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी तथा पंचायत स्तर पर कर्मचारियों को भी निर्देशित किया जाएगा साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि इन सब प्रक्रियाओं के बाद कोई उचित तारीख तय करके अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में एक कैम्प का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट जगदीशसिंह रायधना, जगदीशप्रसाद पारीक,गजेन्द्रसिंह ओडि़ंट, सरपंच राजेन्द्रसिंह धोलिया, एडवोकेट चेतनसिंह शेखावत,एडवोकेट भगवतीप्रसाद शर्मा, एडवोकेट मनीष शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, जस्सू पारीक,दातारसिंह बिठुडा, अजीत पारीक,नरपतसिंह गौड़,सतपालसिंह आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो