scriptलुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग | Demand for early arrest of robbers | Patrika News
नागौर

लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

ग्राम सुजानपुरा में सोमवार रात्रि को घर में सो रहे वृद्ध दम्पति के साथ मारपीट कर बंधक बनाकर बदमाश लूट ले गए साढ़े छह लाख, तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस को लुटेरों का नहीं लगा सुराग

नागौरDec 05, 2019 / 06:41 pm

Suresh Vyas

Chitawa News

Chitawa News

चितावा. चितावा कस्बे के समीप ग्राम पंचायत दीपपुरा के राजस्व ग्राम सुजानपुरा में वृद्ध दंपति को घर में ही बंधक बनाकर मारपीट कर लाखों की लूट करने वाले नकाबपोश लुटेरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगे, इसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण व परिजन सकते में हैं। गुरुवार को ग्राम पंचायत दीपपुरा के वार्ड पंच परसा राम बुगालिया सहित समाजसेवी मुन्ना लाल काछवाल, राजकुमार फौजी, शिवपाल कड़वा, औंकार कड़वा, रामनिवास मंडा, पिन्टू पौषक, मोहम्मइ हनीफ, नवाब, सद्दाम, गिरीराज कुमावत, गोरधन, राजेन्द्र, रमेश कड़वा, महेन्द्र सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कुचामन सिटी उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में बताया कि 2 दिसंबर की रात दीपपुरा ग्राम पंचायत स्थित राजस्व गांव सुजानपुरा में देर रात वृद्ध अर्जुन राम कड़वा के घर में पांच-छह नकाबपोश लुटेरे घुसे और दंपती को बंधक बनाकर करीब साढे छह लाख रुपए और कीमती गहने लूट कर ले गए। जिसका अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो