नागौर

सरासनी की गोचर भूमि सीमेंट कम्पनी को नहीं देने की मांग

ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

नागौरOct 26, 2021 / 10:13 am

shyam choudhary

Demand for not giving the transit land of Sarasani to cement company

नागौर. नागौर तहसील की ग्राम पंचायत सरासनी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर खसरा नम्बर 203 रकबा 8.9500 हैक्टेयर किस्म गोचर की भूमि को सीमेंट कम्पनी को आवंटित नहीं करने की मांग की। साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने से पूर्व ग्रामवासियों को सूचित करने एवं खातेदारी जमीन की उचित दर दिलवाने की मांग की है।
आरएलपी नेता अनिल बारूपाल के नेतृत्व में ग्रामीण हनुमानराम, किशनाराम मेघवाल, गणपत काला, बालूराम, रामचंद्र, हीराराम, पुरखाराम, बुद्धाराम, ओमप्रकाश, प्रेमाराम, गोपालराम आदि ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सरासनी में एक सीमेन्ट कम्पनी जिसका नाम जेएसडब्ल्यू सीमेन्ट कम्पनी लिमिटेड आई। कम्पनी द्वारा ग्राम सरासनी में कुछ लोगों को बुलावा दिया और कहा कि हम पांच-सात दिन में आपकी मांगें ऊपर पहुंचा कर आपको अवगत करा देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मांग है कि हमारी जमीन की कीमत 15 लाख रुपए प्रति बीघा होनी चाहिए। इसके साथ ग्राम सरासनी में विकास होना चाहिए। लेकिन 5 दिन पूर्व 20 अक्टूबर को कम्पनी के प्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों को सूचित करने की बजाए चार-पांच व्यक्तियों को बुला कर 8 लाख रुपए हमारी जमीन की कीमत तय कर दी है। जिसमें कुछ व्यक्तियों ने अपने खेतों का एग्रीमेन्ट भी करवा दिया। उन लोगों को यह झांसा व लोभ दिया कि आप पहले एग्रीमेन्ट करवा दो, हम आपको अलग से कुछ बोनस दे देंगे।
इसके साथ सरासनी में खसरा नम्बर 203 की जमीन गोचर भूमि दर्ज है। उसके बदले कम्पनी ने यह जमीन दूसरी जगह देने को कहा, लेकिन कुछ लोगों ने कम्पनी से मिल कर ग्राम सरासनी से पांच किलोमीटर दूर लेना तय कर दिया। जहां पर न तो कटाणी रास्ता है, न ही पानी की कोई व्यवस्था है। जबकि गोचर की जमीन के बदले ग्राम सरासनी के नजदीक पर ही दी जानी चाहिए, ताकि गोवंश को कोई तकलीफ नहीं हो। इसके साथ ग्रामीणों ने अन्य मांगें भी रखी है।

Home / Nagaur / सरासनी की गोचर भूमि सीमेंट कम्पनी को नहीं देने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.