scriptसोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक पहलू पर चर्चा | Discussing the positive and negative aspects of social media | Patrika News
नागौर

सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक पहलू पर चर्चा

राजीव गाधी महाविद्यालय में खेलकूद सप्ताह का समापन

नागौरDec 09, 2018 / 06:13 pm

dharmendra pandey

Moulasar News

Moulasar News

मौलासर. कस्बे के डीडवाना रोड स्थित राजीव गांधी महाविद्यालय में सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का समारोहपूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक पहलू पर छात्र-छात्राओं विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के निदेशक सिकन्दर खां ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम बृजगोपाल पारीक व पायल शर्मा रहे। जबकी द्वितीय स्थान पर अंजु तेतरवाल और तृतीय अनिता झाझड़ा रही। आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम गायत्री, द्वितीय अनिता झाझड़ा और तीसरे स्थान पर पायल शर्मा रही। जी.के.क्विज में प्रथम एमएससी, द्वितीय पर बीएससी और तृतीय स्थान पर बीए फाइनल के विद्यार्थी रहे। कॉमेडी में छात्र आमीर प्रथम और रमेश द्वितीय रहे। नृत्य प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम सुभाष व द्वितीय बलराज और तृतीय कैलाश राठी रहे, जबकी छात्रा वर्ग में प्रथम पायल शर्मा और दिव्या शर्मा,द्वितीय प्रियंका नालिया और परवीना बानों रही जबकी मनीषा खान तृतीय रही। फैशन शौ में प्रथम पायल शर्मा, द्वितीय रजतङ्क्षसह और तृतीय प्रियंका नालिया रही। खेलकूद प्रतियोगिता में बॉलीबॉल में बीएससी वर्ग प्रथम और बीए द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में बीएससी तृतीय वर्ग प्रथम और बीए तृतीय वर्ग द्वितीय रहे। बोरी दौड़ में प्रथम रोहित सैनी, द्वितीय इरफान खान व तृतीय गोविन्द प्रजापत रहे। छात्रा वर्ग में गुलाब सांखला प्रथम और सन्तोष भाकर द्वितीय रही। मटका दौड़ में पिंकी प्रथम, गुलाब द्वितीय रही। तीन टांग दौड़ में छात्र वर्ग में इरफान व रोहित प्रथम रहे, जबकी समीर और साहित द्वितीय रहे। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर सन्तोष व पिंकी और द्वितीय सुनिता देवना व मनीषा खान रही।

Home / Nagaur / सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक पहलू पर चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो