scriptपानी नहीं तो वोट नहीं | Do not vote if not water | Patrika News
नागौर

पानी नहीं तो वोट नहीं

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 30, 2018 / 06:53 pm

Ravindra Mishra

pani problem

virodh

खरवालिया के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जताया रोष
गांव में दो दिसम्बर तक पानी नहीं मिला तो मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण पूरे गांव ने एकजुट होकर लिया संकल्प,गांव में लम्बे समय से है भारी पेयलक किल्लत

छोटी खाटू/ . छोटी खाटू गांव से करीब पन्द्रह किमी दूर खरवालिया गांव में लम्बे समय से पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बुधवार को जलदाय विभाग के खिलाफ गहरा रोष जताते हुए कहा कि कई बार अवगत करवाने के बाद भी जलदाय विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। बुधवार को खरवालिया के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के द्वितीय चरण हैड वर्क पर एकत्रित होकर जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लम्बे समय से जीएलआर सूखे पड़े हैं। महंगे दामों पर टेंकरों से पानी मंगवाते हैं। इन दिनों कुओं से फसलों की सिंचाई होने से टैंकर भी नहीं मिल रहे हैं। इस कारण गांव में भंयकर पेयजल किल्लत है। ग्रामीण कैलाश वैष्णव ने बताया कि विभाग को अवगत करवाने के साथ ही पिछले एक वर्ष से सरकारी के हेल्प लाइन नम्बर पर कई बार शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने डीडवाना एसडीएम व नागौर जिला कलक्टर को दूरभाष पर बात कर अपनी समस्या से अवगत करवाया। उधर, इस मौके पर ग्रामीणों ने 2 दिसम्बर तक गांव के जीएलआरों पर पानी की आपूर्ति नहीं देने पर खरवालिया गांव में स्थित द्वितीय चरण हैड वर्क पर तालाबंदी कर आंदोलन करने की धमकी दी। करेगें मतदान का बहिष्कार- ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि गांव में विभाग ने दो दिसम्बर तक जलापूर्ति नहीं की तो मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण धुड़ाराम जांगिड़, मोहनराम, विक्रम खिडिय़ा,रामनिवास,श्रवण, सुरेश,धापू,पेमा देवी,बिरजू रैगर,विमला शर्मा,आचू सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो