scriptशिक्षा केवल पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि परिपूर्णता का घटक-भटनागर | Education is not just curriculum but component of fullness - Bhatnagar | Patrika News
नागौर

शिक्षा केवल पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि परिपूर्णता का घटक-भटनागर

शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र परिषद के कार्यक्रम में पुरा छात्रों ने किया अनुभवों का साझा, कई पुरा छात्र हुए सम्मानित

नागौरNov 10, 2018 / 09:54 pm

Sharad Shukla

Nagaur patrika

Guinani school again operated in single innings

नागौर. शिक्षा केवल एक पाठयपुस्तक का हिस्सा नहीं, बल्कि परिपूर्णता की ओर बढऩे का माध्यम होने के साथ ही संस्कार की दृष्टि से महत्वपूर्ण घटक है। यह विचार विद्याभारती के राष्ट्रीय मंत्री व भारतीय सांख्यिकी सेवा के अािधकारी अवनीश भटनागर ने व्यक्त किए। वह शारदा बालनिकेतन उच्च माध्यमिक पूर्व छात्र परिषद के तत्वावधान में बालिका सभागार में आयोजित आनंदम कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। भटनागर ने कहा कि परिवार प्रथम पाठशाला है, तथा माता हमारी प्रथम गुरु है । माता अपने बालक को नाम बता कर परिचय कराने के स्थान पर दादा, नाना, मामा, काका आदि संबोधन के द्वारा शिक्षा देने के साथ बालक का समाजीकरण करती हैं। आचार्य हमें जीवन की दिशा तय करने का मार्गदर्शन देते हैं। हमारा शाला से आत्मिक संबंध है, क्योंकि शाला के माध्यम से ही जीवन निर्माण की ओर हम आगे बढ़ते हैं । करणीय व अकरणीय कार्य का विवेक माता.पिता व शिक्षा प्रदान करते हैं । इससे पूर्व विद्या भारती के जोधपुर प्रांत संस्कार शिक्षा प्रमुख रूद्र कुमार शर्मा ने विद्या भारती का संपूर्ण परिचय प्रस्तुत किया । पूर्व छात्र परिषद के संरक्षक पंकज जोशी ने अतिथियों का परिचय कराया तथा अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़ ने पूर्व छात्र परिषद के कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । मार्गदर्शक प्रतिक्षा गहलोत ने लेब की, तथा शाला के नवमी कक्षा के भैया तक्षक, अरुण चौधरी व अभिषेक सिद्ध ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में गत वर्षो में प्रशासनिक, विभिन्न शैक्षिक एवं उच्च अध्ययन संस्थाओं में चयनित हुए शाला के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसमें सहायक प्रोफेसर शिंभुराम चोटिया, सूरजमल सोलंकी, ज्योत्सना भाटी, हेमाराम तिरदिया शामिल हैं । इसी प्रकार प्रकार राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित अर्चना व्यास व स्वच्छता के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित रेणुका पुरोहित सहित अजय सोनी, विनीता सांखला, कोमल सोनी, चित्रा झंवर, नीलू शर्मा, प्रियंका बंसल, मीनाक्षी का, सामाजिक सरोकार से संबंधित सेवा देने वाले शाला के भैया घनश्याम सुथार, देवेंद्र सुथार, मुकेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी, विक्रम सैनी का भी स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मनुश्री वैष्णव, दिनेश माली, राजेश जांगिड़, राजेंद्र धोलिया, कोमल भाकर, प्रिया लखारा, रेखा कच्छावा, सूरजमल सोलंकी, बलवीर शर्मा, मोहनलाल जांगिड़ ने भी अपने अनुभव व्यक्त किये । कार्यक्रम में दिगंबर व्यास व मेघराज राव के निर्देशन में शाला की बहिनों ने वंदना कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य एवं सामूहिक गीत,केवट प्रसंग से संबंधित दृश्य गीत भी प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संचालन रेणुका पुरोहित, मनीष शर्मा ने किया । इस अवसर पर विद्या भारती के जोधपुर प्रांत मंत्री गंगाविशन बिश्नोई, मोहनराम चौधरी, आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, जिला सचिव गेनाराम गुरू, हरिराम विश्नोई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक मुकेश भाटी, बाल किशन भाटी, प्रधानाचार्य रामपाल रेनीवाल, कमला चारण, घासीराम चौधरी, व्याख्याता संगीता भाटी, रामप्रसाद कासनिया, रोहित खंडेलवाल, जंवरीलाल जांगीड़, जितेन्द्र वैष्णव, कमल अग्रवाल, पूर्व छात्र परिषद के सचिव शरद जोशी सहित शिक्षक व पूर्व छात्र आदि उपस्थित थे । इससे पूर्व अतिथियों द्वारा शाला में नव स्थापित अटल टिकरिंग लेब का लोकार्पण भी किया गया । पूर्व छात्र परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. पवन परिहार ने आभार व्यक्त किया ।

Home / Nagaur / शिक्षा केवल पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि परिपूर्णता का घटक-भटनागर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो