scriptमेरे मालिक की दुकान में सब लोगों का खाता | Everyone's account in my boss's shop | Patrika News
नागौर

मेरे मालिक की दुकान में सब लोगों का खाता

हरि कीर्तन से भक्ति में हुआ माहौल

नागौरNov 04, 2019 / 07:08 pm

Pratap Singh Soni

Aalniyawas News

आलनियावास पंडाल में कथा श्रवण करते श्रद्धालु

आलनियावास. कस्बे में आयोजित रामकथा के दौरान कथा व्यास अमृतराम महाराज ने सोमवार को भगवान के बाल लीला के प्रसंग में बताया कि मनुष्य सांसारिक मोह जाल में इतना उलझ गया कि भक्ति के मार्ग से भटकता जा रहा है। महाराज ने यह भी कहा कि जब तक फ ोन डोरी से बंधा हुआ था। तब इंसान आजाद और अब मोबाइल आजाद हुआ तो मनुष्य नेटवर्क में उलझ गया। सत्य मार्ग पर चलने के लिए संतों का आश्रय भी जरूरी है। वहीं कस्बे में हरि कीर्तन के कारण माहौल पूरी तरह भक्तिमय देखने को मिल रहा है। प्रात चार बजे से भगवान चारभुजा मंदिर से प्रभात फेरी के दौरान गट्टानी परिवार सहित कस्बे के कई लोग प्रभात फेरी में भजन कीर्तन करते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से चारभुजा मंदिर पहुंचते हैं उसके पश्चात मंदिर में संस्कार शिविर के दौरान नाना प्रकार की झांकियां सजाई जाती है दोपहर को एक बजे से पांच बजे तक संगीत में राम कथा रात्रि में आठ बजे से दश बजे तक अयोध्या धाम में मीराबाई की जीवनी कृष्ण प्रेम में मीरा की आध्यात्मिक भक्ति स्मरण हो रहा है। इस दौरान माहौल पूरी तरह भक्तिमय में देखने को मिल रहा है। सैकड़ों श्रद्धालु आयोजन में पहुंच रहे हैं। माहेश्वरी सेवा समिति पुष्कर के अध्यक्ष जुगल किशोर बिरलाए नंदकिशोर भूतड़ा, माहेश्वरी सभा इचलकरंजी ट्रस्टी अध्यक्ष, रामावतार जेतलिया वृंदावन ट्रस्टी, लक्ष्मी नारायण माणकचंद, जय नारायण, सत्यनारायण, राजेंद्र कुमार सहित सूरत इचलकरंजी मद्रास बेंगलुरु महाराष्ट्र दिल्ली आदि जगहों पर निवास करने वाले परिवार भी इस भक्तिमय आयोजन में पहुंच रहे हैं। कन्हैया लाल नोरतमल गट्टानी परिवार द्वारा सभी लोगों का सत्कार किया जा रहा है।

Home / Nagaur / मेरे मालिक की दुकान में सब लोगों का खाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो