scriptप्रतियोगिताओं को निर्विध्न कराने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण-सोनी | Everyone's role in making competitions important - Sony | Patrika News
नागौर

प्रतियोगिताओं को निर्विध्न कराने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण-सोनी

Nagaur patrika latest news. नागौर के ताऊसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता. Nagaur patrika latest news.

नागौरOct 14, 2019 / 11:54 am

Sharad Shukla

Everyone's role in making competitions important - Sony

Athletes performing in the the state level athlete competition at Government Higher Secondary School, Tausar, Nagaur

Nagaur patrika latest news. नागौर. किसी भी प्रतियोगिता व खेलकूद समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करने में विद्यार्थी खिलाडिय़ों तथा कोच व टीम प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । स्वयं को आयोजक समिति का सदस्य या पारिवारिक का भाव रखें तो श्रेष्ठता से खेलकूद समारोह संपन्न होते हैं । यह विचार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी ने ताऊसर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 64 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 आयु वर्ग छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अवसर पर व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों व भामाशाह के प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम खेल की भावना से , श्रेष्ठ भावना से और आगे बढऩे के भाव से सतत व लगातार अभ्यास करें । प्रधानाचार्य व प्रतियोगिता संयोजक हनुमान प्रसाद ने आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर इसी शाला में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत रहते हुए नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले धनसुखविलास सांखला का विशेष रूप से सम्मान किया गया । भामाशाह रामनिवास शंकर लाल सांखला , हीलासर के सहयोग से सभी दल प्रभारियों तथा प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक व अन्य शैक्षिक परिवार के बंधुओं के स्वागत व सम्मान समारोह में उन्होंने यह विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर भामाशाह परिवार द्वारा सभी दल प्रभारियों व प्रतिनियुक्त शैक्षिक परिवार को बैग प्रदान किए गए । इस अवसर पर वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे तथा सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक अमर चंद शर्मा , भामाशाह व समाजसेवी आसाराम भाटी , कृपाराम लखेशकुमार देवड़ा , भंवरलाल भाटी रोल , नरपतराम भाकल सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे । सभी खिलाड़ी बालिकाओं तथा प्रबंधकों को आयोजन समिति की ओर से भामाशाह कृपाराम गहलोत , आसाराम भाटी , लखेशदेवड़ा के सौजन्य से फलाहार भी कराया गया । रामूराम सैनी , माधोसिंह चौधरी , सीताराम , रामनारायण , टंवरसिंह , कांतिलाल जोशी , ब्रह्मानंद शर्मा , पन्नालाल सांखला , सुरेश टाक , नटवरराज सुनील सेन ,भंवरलाल शर्मा , रामचन्द्र , रूपचंद टाक , राधेश्याम सांखला , रामप्रसाद पंवार , परमेश्वर सारण का इसमें सहयोग रहा।
बाधा दौड़ में गंगानगर की पूनम, पंद्रह सौ मीटर में गंगानगर ने मारी बाजी
नागौर. राज्य स्तरीय एथलीट एवं खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को भी बाधा दौड़, लंबी कूद एंव ऊंची कूद में जयपुर, बाड़मेर, गंगानगर, नागौर, चुरू, कोटा, जोधपुर एवं जालोर आदि की प्रतिभागियों ने जमकर जोर दिखाया गया। प्रतियोगिता में 1500 मी. दौड़ 17 वर्ष में गंगानगर की स्नेहा ने बाजी मारी। यह पहले स्थान पर रहीं। दूसरे पर जयपुर अकादमी की उर्मिला बिश्नोई, तीसरे पर झुंझनू की मंजू कुमारी और चौथे पर जयपुर अकादमी की लतिका तलवाड़ रही। 1500 मीटर दौड़ 19 वर्ष में गंगानगर की सुमित्रा प्रथम, जयपुर अकेडमी की राजकुमारी द्वितीय, जयपुर अकेडमी की ही ममता चौधरी तृतीय, बाड़मेर की निरमा चौथे स्थान पर रही। तीन किलोमीटर वॉक 19 वर्ष में राजसमंद की गीता लोहार प्रथम, ज0ोधपुर की पुष्पा द्वितीय, चुरू की सुशीला तृतीय व जोधपुर की कोमल चौथे स्थान पर रही। 100 मीटर बाधा दौड़ 17 वर्ष में गंगानगर की पूनम प्रथम, चुरू की सरस्वती द्वितीय, हनुमानगढ़ की रोशनी तृतीय व चौथे पर झुंझनू की खुशी शर्मा रही। लंबी कूद 19 वर्ष में चुरू की शशिकला प्रथम, कोटा की मुमल देवड़ा द्वितीय, चुरू की ललिता जांगीड़ तृतीय, गंगागनगर की योगिता बिश्नोई चौथे पर रही। ऊंची कूद 17 वर्ष में जयपुर अकादमी की नीता कुमारी प्रथम, गंगानगर की दीक्षा द्वितीय, बाड़मेर की संगीता एवं अजमेर की सुनीता कालरा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।. Nagaur patrika latest news.

Home / Nagaur / प्रतियोगिताओं को निर्विध्न कराने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण-सोनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो