script… और गैस सिलेंडर ने पकड़ ली आग | Fire in Tyre Shop | Patrika News
नागौर

… और गैस सिलेंडर ने पकड़ ली आग

https://www.patrika.com/nagaur-news/page-2/

नागौरOct 02, 2018 / 02:32 pm

Rudresh Sharma

fire in shop

FIre in Khinwsar

रुण . पंचायत समिति मूंडवा के गांव रुण में मंगलवार सुबह 8:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग नागौरी होटल व सर्विस सेंटर के अनवर अली के अनुसार सुबह होटल खोलते ही दूध गर्म किया और गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली आग इतनी जबरदस्त थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी पास में मौजूद ग्रामीणों और पड़ोसी दुकान वालों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और फायर बिग्रेड को भी फोन किया लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव सहित ढाणियां अंधेरे में डूब गई

खींवसर. खींवसर उपखण्ड के ग्राम खोड़वा में ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव सहित ढाणियां अंधेरे में डूब गई है। गांव के समस्त विद्युत उपकरण ठप पड़े है और गृहणियों को गृह कार्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले सप्ताहभर से विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रात काटनी पड़ रही है। ग्रामीण सुरेश भाटी व रामकुमार सोलंकी ने बताया कि सप्ताहभर से जले ट्रांसफार्मर को लेकर निगम ने बदलने की कोई कार्यवाही नहीं की है। परेशान ग्रामीण गोविन्ददास, बाबुलाल मेघवाल, सहदेव वैष्णव, बीरबल बुगसर, निशाराम, भंवरूराम खाती, ओमप्रकाश भाटी, जगदीश, हुक्माराम, बिंजाराम, मुन्नाराम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण भाजपा जनसम्पर्क महाभियान प्रभारी धनन्जयसिंह खींवसर से मिले तथा गांव में जले ट्रांसफार्मर के कारण हो रही समस्या से अवगत करवाया। इस पर धनन्जयसिंह ने विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता से शीघ्र विद्युत ट्रांसफार्मर नया लगाने का आग्रह किया। ग्रामीणों की मांग पर विद्युत निगम ने सोमवार को ट्रांसफार्मर की फेलियर रिपोर्ट तैयार की है तथा मंगलवार को विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया है।
सड़क हादसे में दो अभियंता और एक चालक सहित तीन की मौत
नागौर – बीकानेर रोड पर बारानी के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर से हुआ हादसा
Ex En वाटर शेड रामवीर शर्मा Ex En पंचायत समिति राजेंद्र सिहाग और चालक तेजाराम की हादसे में मृत्यु
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चौथे चरण की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे
बोलेरो में सवार राम रतन, शंकरलाल और एक महिला की हालत गंभीर
तीनों को किया जोधपुर रेफर
नागौर वृत्त अधिकारी सुभाष मिश्रा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद

Home / Nagaur / … और गैस सिलेंडर ने पकड़ ली आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो