scriptनिर्भिक मतदान के लिए फ्लैग मार्च | Flag march for unmistakable voting | Patrika News
नागौर

निर्भिक मतदान के लिए फ्लैग मार्च

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरOct 19, 2018 / 06:26 pm

Ravindra Mishra

kheenvasar

Flag march

खींवसर। आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर मतदान करने तथा शत प्रतिशत मत का उपयोग करने के उद्देश्य से गुरुवार को भावण्डा व शंखवास में पुलिस एवं आईटीबीपी फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में भावण्डा पुलिस थाने के एएसआई जसवंत देव रलिया के साथ आईटीबीपी के सशस्त्र जवानों एवं पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर शक्ति प्रदर्शन किया। पुलिस थाने से रवाना होकर फ्लैग मार्च बस स्टेण्ड, मुख्य बाजार सहित विभिन्न गली मोहल्लों में से होते हुए वापस पुलिस थाने पहुंचे। इस दौरान जवानों ने प्रभावी कानूनी व्यवस्था का संदेश भी दिया।
कानून व्यवस्था
खींवसर। आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर मतदान करने तथा शत प्रतिशत मत का प्रयोग करने के उ²ेश्य से गुरुवार को पांचौड़ी पुलिस एवं आईटीबीपी फोर्स के जवानों द्वारा गुढा भगवानदास, भेड़ व चावण्डिया में फ्लैग मार्च किया गया। पांचौड़ी थानाधिकारी स्वागत पाण्ड्या के नेतृत्व में आईटीबीपी के सशस्त्र जवानों एवं पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावी कानूनी व्यवस्था का संदेश देते हुए गांवों के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो