scriptवन विभाग की कार्रवाई, खानाबदोश डेरे की तलाशी में मिली बंदूक | Forest department's action, gun found in search of nomadic camp | Patrika News
नागौर

वन विभाग की कार्रवाई, खानाबदोश डेरे की तलाशी में मिली बंदूक

वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र में शिकार की रोकथाम को लेकर दी दबिश

नागौरAug 13, 2019 / 06:57 pm

Pratap Singh Soni

Merta City News

मेड़ता सिटी. खानाबदोश डेरे की तलाशी लेता हुए वन विभाग व पुलिस जाब्ता।

Nagaur Latest News मेड़ता सिटी. वन विभाग मेड़ता कार्यालय के क्षेत्रीय वन अधिकारी की टीम ने सोमवार को वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र में शिकार की रोकथाम को लेकर खानाबदोश डेरों पर दबिश देकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक डेरे से अवैध टोपीदार बंदूक जब्त की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुलजीत जाट, वनपाल रामबक्स भाम्भू, सहायक वनपाल रामनिवास, चेनाराम खोजा, छोटूराम महिया, महिला वन रक्षक संजू की टीम ने वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र ईग्यासनी, बच्छवास में शिकार रोकथाम को लेकर खानाबदोश डेरों की तलाशी ली। तथा वन्य जीवों का शिकार नहीं करने को लेकर खानाबदोश परिवारों को समझाईस कर पाबंद किया गया। तलाशी अभियान के दौरान टीम सुखबासनी गांव सरहद पर पहुंची। जहां एक खानाबदोश प्रकाश बनबागरिया के डेरे की तलाशी ली गई। Merta City News इस दौरान डेरे में एक बंदूक मिली। जिसके बारे खानाबदोश बनबागरिया प्रकाश लाइसेंस आदि के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। अवैध बंदूक को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी ने डेगाना पुलिस को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने अवैध बंदूक रखने वाले प्रकाश बनबागरिया को कार्रवाई के लिए डेगाना थाने से मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल नाथूराम, अक्षय कुमार, बजरंगलाल के सुपर्द किया।

Home / Nagaur / वन विभाग की कार्रवाई, खानाबदोश डेरे की तलाशी में मिली बंदूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो