scriptपरबतसर में एक ही रात में चार दुकानों में नकबजनी, विरोध में बाजार बंद | Four shops Stolen in a single night in Parbatsar, market closed | Patrika News
नागौर

परबतसर में एक ही रात में चार दुकानों में नकबजनी, विरोध में बाजार बंद

व्यापारियों ने रोष के चलते दिनभर रखी दुकानें बंद

नागौरAug 23, 2019 / 07:02 pm

Pratap Singh Soni

Parbatsar Stolen News

परबतसर में बीती रात्रि चार दुकानो में हुई चोरी के बाद शुक्रवार को व्यापार मण्डल के सदस्य दुकान बंद कर बैठक करते हुए।

Lundwa Temple News परबतसर. कस्बे में बीती रात नकबजन एक साथ चार दुकान के शटर तोडकऱ गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ कर भाग छूटे। एक रात में चार दुकानो के एक साथ शटर टूटने के बाद कस्बे के व्यापारियो में भारी रोष व्याप्त हो गया। व्यापारियों ने विरोध के चलते दिनभर अपनी दुकाने बंद रखी। जानकारी के अनुसार बीती रात रानी बाजार स्थित रामनिवास सियाग (श्यामपुरा) की दुकान का शटर तोडकऱ चोरों ने अन्दर प्रवेश किया और गल्ले में रखे करीब तीस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वहीं पुराना बाजार स्थित बनवारी राठी की दुकान का शटर तोडकऱ भी गल्ले में रखे करीब 5 हजार रुपए नकदी रुपए पार कर लिए। साथ ही पुराना बाजार स्थित ही रामनिवास खण्डेलवाल एवं कृष्णा फोटो स्टेट एण्ड जनरल स्टोर के भी शटर तोडकऱ नकदी राशि ले गए। प्रात:काल सूचना मिलने के बाद सभी व्यापारियो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। Road Accident News of Didwana व्यापारी व्यापार मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप झंवर के प्रतिष्ठान के सामने इकठ्ठा होकर बैठ गए। इस दौरान व्यापारियों ने थानाधिकारी से कहा कि लम्बे समय से लगातार चोरियां हो रही है पर आज तक पुलिस किसी भी चोरी की तह तक नहीं पहुंच पाई है जिससे व्यापारियो में भारी रोष है। रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के साथ ही होमगार्ड को रात्रि में गश्त पर लगाने की मांग की। थानाधिकारी सुभाषचन्द्र ने व्यापारियों से कहा कि चोरी की वारदातों को खोलने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही रात्रिकालीन गश्त में भी सुधार किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीभगवान बंग, रमेशचन्द्र बोहरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप झंवर, शंकरलाल टॉक, शंकरलाल वैष्णव, प्रेमप्रसाद श्रीमाली, रोहित जैन, राजकमल खण्डेलवाल, संजय गर्ग, गिरीराज राठी, कैलाश गर्ग, डीके राठी, रामनिवास सियाग सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।

Home / Nagaur / परबतसर में एक ही रात में चार दुकानों में नकबजनी, विरोध में बाजार बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो