scriptआसमान से गिरते रहे यहां लहुलुहान परिंदे | Here are some of the trails falling from the sky. | Patrika News
नागौर

आसमान से गिरते रहे यहां लहुलुहान परिंदे

मंझों ने रेते पंख, तड़पकर गिरते रहे परिंदे

नागौरJan 15, 2019 / 10:30 pm

Sharad Shukla

Nagaur latest panther news in hindi

So called Tendua killed 7 sheep in Jorawarpura of khimsar in nagaur

नागौर. मकर संक्रान्ति के पर्व में पतंगबाजी के जोश में ध्यान नहीं दिए जाने के कारण जगहों पर पक्षियों के पंख लहुलुहान हुए तो, कहीं पर इनकी गरदन ही कट गई। इस वजह से कई पक्षियों की जान चली गई। पर्व के दौरान पतंग उउ़ाने के दौरान घातक मंझों एवं तारों का प्रयोग नहीं करने के खिलाफ प्रशासनिक रोकथाम नहीं होने के कारण नया शहर, पुराना अस्पताल के पास व्यास कॉलोनी के निकट कई पक्षी इसकी चपेट में आकर तड़पते हुए गिरे। इनमें से कुछ का तो देख लिए जाने के कारण उपचार हो गया, लेकिन कई इतने गंभीर थे कि स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद भी नहीं बच सके। इसकी वजह से पक्षियों के लिए मकर संक्रान्ति काला सोमवार बनकर आई। गौरतलब है कि पूर्व में भी पतंगबाजी के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे घातक मंझों की चपेट में कई वाहन सवारों के आ जाने की वजह से अनहोनी हो चुकी है। इसके बाद भी ऐसे मंझों एवं लोहे के तारों के प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से स्थिति बेहद ही विकट रही।

Home / Nagaur / आसमान से गिरते रहे यहां लहुलुहान परिंदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो