scriptऐसी गलती की तो फिर बच्चों का हो जाएगा नुकसान | If this mistake is done then the children will be harmed | Patrika News
नागौर

ऐसी गलती की तो फिर बच्चों का हो जाएगा नुकसान

Nagaur patrika latest newsआईसीडीएस की ओर से हुए कार्यक्रम में बच्चों को पोषणयुक्त आहार देने पर बलNagaur patrika latest news

नागौरSep 13, 2019 / 11:20 pm

Sharad Shukla

If this mistake is done then the children will be harmed

District Collector Dinesh Yadav inaugurating Nutrition Fair at Town Hall on behalf of ICDS in Nagaur

Nagaur patrika latest news.नागौर. राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने एवं स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों से ही पोषित करने की महत्ता समझाने के लिए महिला एवं बालविवकास की ओर से जिलेभर में इस पर कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। कार्यक्रमों के अलावा भी विभाग की ओर से मोहल्लों में टीम की ओर से घर-घर संपर्क कर समझाने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय से जागरुकता साइकिल रैली निकली, और पोषण मेला लगाने के साथ ही मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें पोषण से जुड़े बिंदुओं पर जिला कलक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने चर्चा करने के साथ ही मिशन को पूरा करने का आह्वान किया।
शहर के टाउनहाल में में हुए पोषण मेला-मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर दिनेश यादव ने कहा कि बच्चों को संपूर्ण रूप से पोषित करने के अभियान की केवल खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए। इसका भी विभाग की ओर से पूरा ध्यान रखा गया है। अभियान से जुड़े लोगों को यह बात अच्छी तरह से समझा दी गई है कि काम नहीं, बल्कि एक मिशन है। इस मिशन को संपूर्ण रूप से पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत दुबलापनए नाटापन और कुपोषण की दर में कमी लाने और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 0 से छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों के पोषण में सुधार लाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सितम्बर माह.पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा हैए महिला एवं बाल विकास विभागए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से इस स्वास्थ्य कल्याणकारी महीने को सफल बनाने में लगे हुए है। इसमें जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, आईसीडीएस उपनिदेशक दुर्गासिंह उदावत, महिला अधिकारिता उपनिदेशक अशोक गोयल एवं सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप आदि ने भी इस पर प्रकाश डाला।
स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली साइकिल रैली
नागौर. पोषण माह के तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्कूली विद्यार्थियों की पोषण रैली भी निकाली। जिला कलक्टर दिनेश यादव ने रैली को सुबह करीब आठ बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उमावि तथा रतनबहन राजकीय उमावि बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थी। साइकिल रैली नकास दरवाजा, स्टेशन चैराहा, पुराना अस्पताल, सुगनसिंह सर्किल होते होते हुए टाउन हॉल पहुंची।
अधिकारियों ने चखा राजस्थानी पौष्टिक व्यंजनों का स्वाद
टाउन हॉल परिसर में ही शुक्रवार को लगाए गए पोषण मेले में महिला एवं बाल विकास विभाग के नागौर जिले के सेक्टरों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दल ने पौष्टिक आहार व्यंजन बनाए और इसकी प्रदर्शनी लगाई। पोषण मेले का उद्घाटन जिला कलक्टर दिनेश कुमार व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने किया। यहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए राजस्थानी पौष्टिक व्यंजनों जैसे लपसी खिचड़ी, बाजरे की रोटी, चटनी, सांगरी की सब्जी, अंकुरित अनाज को चखा और इसे सराहा भी।Nagaur patrika latest news

Home / Nagaur / ऐसी गलती की तो फिर बच्चों का हो जाएगा नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो