नागौर

लॉकडाउन खत्म होने के बाद नागौर सहित प्रदेश में बढ़ी चोरियां

अगस्त की तुलना में सितम्बर में बलात्कार, बलवा व चोरी के मामलों में हुई वृद्धि अन्य सभी अपराधों में आई गिरावट, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 9 महीनों में 18 फीसदी कम हुआ अपराध, जबकि वर्ष 2018 की तुलना में सवा 8 प्रतिशत बढ़े अपराध

नागौरOct 12, 2020 / 10:18 am

shyam choudhary

crime

नागौर. प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण शुरुआती महीनों में जहां अपराधों में कमी आई थी, वहीं अनलॉक होते ही अपराधों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी है। यही वजह है कि अगस्त माह की तुलना में सितम्बर में चोरी, बलात्कार एवं बलवा के अपराध अधिक हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इन तीनों अपराधों के अलावा हत्या, डकैती, हत्या का प्रयास, अपहरण जैसे अपराधों में कमी रही है। सबसे अधिक बढ़ोतरी चोरी के मामलों में आई है, अगस्त, 2020 में जहां प्रदेश में चोरी के कुल 2793 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं सितम्बर में यह संख्या बढकऱ 3036 हो गई। पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के कारण फैली बेरोजगार एवं आर्थिग तंगी के कारण भी चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं।
गौरतलब है कि नागौर जिले में भी चोरी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में पिछले दो-तीन महीनों में चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिनमें से ज्यादातर का पुलिस अभी तक खुलासा भी नहीं कर पाई है। नागौर शहर में आए दिन सूने मकानों से चोरी के साथ वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले माह के अंतिम सप्ताह में शहर के श्रीराम कॉलोनी व न्यू गणेश नगर में हुई चोरी की घटनाओं में चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुरा ली थी, इसके बावजूद पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। जिले सहित प्रदेशभर में बढ़ी चोरी की घटनाओं से आमजन खौफ में जी रहा है।
प्रदेश में अपराधों की तुलनात्मक स्थिति
अपराध – अगस्त, 2020 – सितम्बर, 2020 – वृद्धि/कमी
हत्या – 188 – 166 – -22
हत्या का प्रयास – 199 – 191 – -8
डकैती – 4 – 3 – -1
लूट – 144 – 121 – -23
अपहरण – 618 – 564 – -54
बलात्कार – 526 – 529 – 3
बलवा – 23 – 56 – – 33
नकबजनी – 561 – 558 – -3
चोरी – 2793 – 3036 – 243
अन्य – 13722 – 13727 – 5
(स्रोत – राजस्थान पुलिस की मंथली क्राइम रिपोर्ट से)
अपराध के मामले भी बढ़े
प्रदेश में अगस्त माह की तुलना में सितम्बर में बलात्कार के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन नागौर जिले में पिछले चार माह में हर दूसरे दिन बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। गत दिनों राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन शुरू होने से लेकर 18 अगस्त तक प्रदेश में बलात्कार के 1584 प्रकरण दर्ज हुए थे, वहीं नागौर जिले में 13 अप्रैल से 18 अगस्त 2020 तक बलात्कार के 50 मामले दर्ज हुए।
गत वर्ष से कम, लेकिन 2018 से ज्यादा
इस वर्ष सितम्बर तक दर्ज हुए अपराधों के प्रकरणों की तुलना यदि हम वर्ष 2018 व 2019 के आंकड़ों से करें तो गत वर्ष की तुलना में इस बार 31 हजार 723 मामले कम दर्ज हुए हैं, इसका प्रमुख कारण कोरोना लॉकडाउन को माना जा रहा है, जबकि वर्ष 2018 से तुलना करें तो इस वर्ष 9 महीने में 11 हजार 15 मामले अधिक दर्ज हुए हैं। इसमें सबसे अधिक वृद्धि बलात्कार के मामलों में आई है। वर्ष 2018 के 9 महीनों में बलात्कार के 3449 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष यह संख्या 2027 है, यानी 578 मामले अधिक दर्ज हुए।

Home / Nagaur / लॉकडाउन खत्म होने के बाद नागौर सहित प्रदेश में बढ़ी चोरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.