scriptशिक्षकों को कठोर परिश्रम से कार्य करने की प्रेरणा | Inspiring teachers to work hard | Patrika News

शिक्षकों को कठोर परिश्रम से कार्य करने की प्रेरणा

locationनागौरPublished: Jan 04, 2019 05:54:21 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

khinwsar news

शिक्षकों को कठोर परिश्रम से कार्य करने की प्रेरणा

खींवसर. कस्बे के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे दस दिवसीय नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गोरधनलाल सुथार ने सम्भागियों की शिक्षा के महत्व के बारे में एवं अपने कार्य क्षेत्र में कठोर परिश्रम एवं लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। समारोह में जिला परियोजना समन्वयक रामदेवसिंह पुनिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांवल राम सुथार, शिविर प्रभारी नथमल सारस्वत, घनश्यामदान, व्यवस्थापक नाथूराम प्रजापत, श्रवण कुमार फुलफगर, रामप्रसाद गोदारा, गणपत विश्नोई, प्रहलाद मेहरिया, मुख्य सन्दर्भ व्यक्ति नरसिहं राम जाजड़ा, शिवनारायण इनानिया सहित कई जने मौजूद थे।

खींवसर पंस. की बैठक 18 को
खींवसर. पंचायत समिति की साधारण सभा 18 जनवरी को सुबह 11 बजे पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन में प्रधान पूनाराम मेघवाल की अध्यक्षता में होगी। विकास अधिकारी रामलाल सुथार ने बताया कि बैठक में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। पिछली बैठक कार्यवाही का अनुमोदन, जीपीडीपी प्लान वर्ष 2019-20 अनुमोदन, महानरेगा योजना के प्लान वर्ष 2019-20 का अनुमोदन, बिजली, पेयजल समस्या, सार्वजनिक निर्माण विभा , महिला एवं बाल विकास विभाग , शिक्षा, मिड डे मील, स्वास्थ्य , कृषि सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो