scriptखर्च का रखें पूरा ध्यान, करवाएं वीडियोग्राफी | Keep Complete Care, Make Videography | Patrika News
नागौर

खर्च का रखें पूरा ध्यान, करवाएं वीडियोग्राफी

केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक ने ली एफएसटी एवं एसएसटी टीम की बैठक

नागौरNov 15, 2018 / 12:05 am

Anuj Chhangani

khinwsar news

खर्च का रखें पूरा ध्यान, करवाएं वीडियोग्राफी

खींवसर. विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से खींवसर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक ने मंगलवार को खींवसर उपखण्ड कार्यालय में समस्त एफएसटी टीम, एसएसटी टीम के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक एसकेएन रेडï्डी ने कहा कि सभी एफएसटी एवं एसएसटी टीम के प्रभारी क्षेत्र की मॉनेटरिंग कर प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की पूरी जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान आने वाले लोगों के वाहनों की भी पूरी वीडियोग्राफी करवाई जाए। चुनावी खर्च के हिसाब किताब की पूरी निगरानी रखी जाए। इस दौरान पर्यवेक्षक रेड्डी ने रिटनिंग अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव को भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे, खींवसर थाना प्रभारी रमेशसिंह बि_ु, मूण्डवा विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता तुलछीराम फरड़ोदा, मूण्डवा नगरपालिका के अधिशाषी अभियन्ता रामरतन चौधरी, भेड़ के व्याख्याता पुरखाराम, डेहरू के व्याख्याता ओमप्रकाश सहित कई जने मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो