scriptट्रक-ट्रेलर की भिडंत में खलासी जिंदा जला, दो घायल | Khalasi burn dead, two injured in truck-trailer clash | Patrika News
नागौर

ट्रक-ट्रेलर की भिडंत में खलासी जिंदा जला, दो घायल

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 26, 2018 / 05:53 pm

Anuj Chhangani

ladnu news

ट्रक-ट्रेलर की भिडंत में खलासी जिंदा जला, दो घायल

लाडनूं. कस्बे को जिला मुख्यालय नागौर से जोडऩे वाले हाई-वे पर ग्राम निम्बीजोधां के पास मंगलवार की देर रात ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत में लगी आग में खलासी जिंदा जल गया जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रतनगढ़ से हैण्डीक्राफ्ट का सामान भरकर जोधपुर जा रहे ट्रक व नागौर से लाडनूं की तरफ आ रहे लकड़ी व कोयले से भरे ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों आग लग गई जिसमें पंजाब निवासी ट्रक खलासी सरबप्रीत सिंह (23) जिंदा जल गया वहीं बाड़मेर निवासी पीरू खान पुत्र शरीफ खान व पंजाब निवासी कर्मजीत सिंह घायल हो गए। आग लगने का कारण ट्रक में कोयला-लकड़ी व हैण्डीक्राफ्ट का सामान होना माना जा रहा है। आग भी इतनी भीषण थी कि ट्रक में सवार ड्राइवर कर्मजीत सिंह व खलासी सरबप्रीत सिंह संभल पाते इससे पहले ही आग तेज हो गई। कर्मजीत ट्रक से निकलने में कामयाब हो गया, लेकिन खलासी सरबप्रीत आग की चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। पुलिस ने घायलों एवं संभावित मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना देकर लाडनूं बुलाया। बुधवार दोपहर उसके परिजन लाडनूं पहुंचे। सरबजीत के छोटे भाई परमजीत सिंह ने शव देखकर मृतक की पहचान की । उसने बताया कि मृतक सरबजीत सिंह पहले फैक्ट्री में काम करता था। पहली बार ट्रक में खलासी के रूप में आया था। वह जिस ट्रक में आया था,उसे छोडकऱ जल्दी वापस जाने के कारण दूसरे ट्रक में सवार हो गया था। जिस ट्रक में सरबजीत वापस लौट रहा था उसी का एक्सीडेंट हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो