scriptवो जली नहींं, जलाई गई थी | Lady burnt in Nagaur | Patrika News
नागौर

वो जली नहींं, जलाई गई थी

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरFeb 10, 2019 / 11:39 am

Rudresh Sharma

delhi gang rape

Crime in Nagaur

मूण्डवा (नागौर). नेशनल हाईवे संख्या-89 पर भडाणा गांव के बाइपास पर 28 जनवरी को कार में आग पर झुलसी महिला की जोधपुर में मौत के बाद मृतका के पिता ने पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर षड्यंत्र पूर्वक मारने का मामला दर्ज करवाया है। थाना अधिकारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि कुचेरा निवासी हड़मानराम पुत्र मोहनराम माली ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री विमला का विवाह करीब 13 साल पहले कुचेरा निवासी रामसिंह पुत्र नेमाराम माली के साथ हुआ था। जिसका करीब 11 महीने पहले मुकलावा किया था। उसके बाद ससुराल वालों द्वारा उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता रहा। समझाइश भी की गई, लेकिन 28 जनवरी को रामसिंह उसे बिना किसी कारण नागौर ले गया। वापस आते समय रामसिंह ने बड़माता मंदिर के पास कार को रोककर उसमें कुछ ऐसा किया कि शार्ट सर्किट हो जाए और भडाणा के पास पहुंचते ही कार में आग लग गई। सीट बेल्ट लगा होने तथा फाटक लॉक होने से आग लगने के बाद भी उसकी पुत्री बाहर नहीं निकल सकी। जिससे वह झुलस गई। हड़मानराम ने षड्यंत्र पूर्वक दहेज हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जायल वृताधिकारी गणेशाराम चौधरी कर रहे हैं।

Home / Nagaur / वो जली नहींं, जलाई गई थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो