scriptलाखों-करोड़ों के खर्च को लग रहा पलीता | Lakhs-crores of rupees seem to be spent | Patrika News
नागौर

लाखों-करोड़ों के खर्च को लग रहा पलीता

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJul 15, 2019 / 06:47 pm

Pratap Singh Soni

Didwana News

डीडवाना. नाली टूटने के बाद सडक़ पर बह रहा गंदा पानी।

-गांवों में बिगड़ी सफाई व्यवस्था
डीडवाना. आज भले ही गांवों में विकास की बात के अनेको दावे किए जा रहे हा,े लेकिन आज भी गांवों के हालात कुछ खास सुधरे नजर नहीं आते। गांवों में विकास के नाम पर खर्च हुए लाखों-करोड़ों रुपए जिम्मेदारों की अनेदेखी के बाद बेकार साबित हो रहे हैं। सफाई व्यवस्था के मामले में आज भी अनेक गांवों के हालात खराब है। हालांकि ग्राम पंचायतों द्वारा समय-समय पर गांव में स्वच्छता अभियान की रैलियां सहित अन्य माध्यमों से ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है, लेकिन यह भी महज खानापूर्ति ही साबित होकर रह जाता है। पत्रिका की टीम सोमवार को निकटवर्ती ग्राम बालियां पहुंची। यहां पर गंदे पानी की निकासी के लिए नाले-नालियां तो बने हुए थे, लेकिन सफाई नहीं होने की वजह से लगभग सभी नाले-नालियां अवरुद्ध नजर आ रहे थे। जिसके बाद नाले-नालियों मे बहने वाला गंदा पानी या तो सडक़ो पर फैला नजर आ रहा था या फिर सडक़ पर बहता दिखाई दिया। यहां ग्रामीणों ने पत्रिका को बताया कि यह स्थित आज से नहीं है बल्कि लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हो पाई है।

Hindi News/ Nagaur / लाखों-करोड़ों के खर्च को लग रहा पलीता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो