scriptमेड़ता में निकाली विधिक जागरूकता रैली | Legal awareness rally in Merta | Patrika News
नागौर

मेड़ता में निकाली विधिक जागरूकता रैली

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 12, 2018 / 09:28 pm

Pratap Singh Soni

Merta City News

मेड़ता सिटी. जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते न्यायाधीश।

मेड़ता सिटी. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 12 से 18 नवंबर तक मनाए जाने वाले विधिक सेवा सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार को मेड़ता न्यायालय परिसर स्थित वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश मेड़ता प्रमिल कुमार माथुर ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान माथुर ने पूरे सप्ताह के दौरान किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। सचिव दीपक पाराशर ने बताया कि 12 से 18 नवंबर तक मनाए जाने वाले विधिक सेवा सप्ताह में कार्यक्रम होंगे। 17 नवंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगा। जिले के नागौर, परबतसर, डीडवाना, मकराना, डेगाना, लाडनूं, नावां, कुचामन, जायल पर भी डोर-टू-डोर अभियान के लिए टीमों का गठन किया गया है। समारोह में एमएसीटी कोर्ट न्यायाधीश रामेश्वर प्रसाद चौधरी, पारिवारिक न्यायाधीश सुधीर पारीक, विशिष्ट न्यायाधीश रेखा राठौड़, सिद्धेश्वर पुरी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश किशनलाल चौधरी, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लतिका दीपक पाराशर, न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, गजेन्द्र कुमार, डीवाईएसपी रामगोपाल शर्मा, मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक भीखाराम अजनबी, पैनल अधिवक्ता बलराम बेड़ा, सांवलराम तिवाड़ी, रणवीर सिंह, मोहम्मद आमीन, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

रैली समापन पर विधिक शिविर
जिला एवं सेशन न्यायाधीश माथुर ने स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल इन्दावड़ के विद्यार्थियों द्वारा निकाली जाने वाली विधिक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड होते हुए पब्लिक पार्क पहुंची। रैली में विद्यार्थी हाथों में बैनर व तख्तियां लिए विधिक जागरूकता से सम्बन्धित नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली समापन पर पब्लिक पार्क में विधिक साक्षरता शिविर में सचिव पाराशर ने विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान की।

Home / Nagaur / मेड़ता में निकाली विधिक जागरूकता रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो